नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पिछले 6 सालों से सामाजिक संस्था 'श्री श्याम छवि मंडल(रजि.)' द्वारा गरीब परिवारों की मदद के उद्देश्य से गरीब लड़कियों की शादी कराई जा रही है. इस बार भी 31 जोड़ो की शादी विधिवत तरीके से कराई गई.
बता दें कि मंगोलपुरी के रामलीला ग्राउंड में यह सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. साथ ही खाटू श्याम में भव्य धर्मशाला का निर्माण भी किया जा रहा है.
साथ ही इस शादी में बारात भी पहुंची, जिनका सब इंतजाम संस्था द्वारा ही किया गया था. मंच पर बारी-बारी से जयमाला हुई, इसके बाद फेरो के लिए अलग-अलग वेदी बनाई थी, जिस पर फेरे हुए.
संस्था का यह 15वां महोत्सव है
गौरतलब है कि संस्था द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किये जाते है. यह संस्था का15वां महोत्सव है, जो 2014 से अब-तक 151 से ज्यादा शादी करा चुकी है. शादी में गरीब व सम्पन्न सभी कन्याओं को आमंत्रण किया जाता है, जिसका पहले से प्रचार किया जाता है.