ETV Bharat / state

लोगों को वीडियो के जरिए संदेश देते-देते रो पड़े निगम पार्षद, जानिए वजह - निगम पार्षद अजय शर्मा रो पड़े

लॉकडाउन और कोरोना का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि साधारण व्यक्ति से लेकर नेता तक अब घबराए हुए है. इसी बीच दिल्ली के जहांगीरपुरी के निगम पार्षद अजय शर्मा लोगों को वीडियो संदेश देते-देते रो पड़े.

councilor ajay sharma from jahangirpuri cried during giving video message
रो पड़े निगम पार्षद
author img

By

Published : May 11, 2020, 3:57 PM IST

नई दिल्ली: देश में जारी लॉकडाउन के चलते कहीं गरीब वर्ग परेशान है तो कहीं वो व्यापारी परेशान है, जिसका काम ठप पड़ा है. इसी बीच नेताओं ओर आम जनता पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा हैं.

संदेश देते-देते रो पड़े निगम पार्षद अजय शर्मा

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बढ़ते हुए कोरोना मामलों से दुखी होकर कुछ ऐसा ही प्रभाव निगम पार्षद अजय शर्मा पर पड़ा की वे वीडियो के जरिये लोगों को संदेश देते-देते भावुक हो गए.

घरों ने न निकलने की अपील

पूरे देश में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है और अब धीरे-धीरे भयावह रूप ले रहा है. पिछले 24 घंटे में 4000 से भी ज्यादा मरीजों का आंकड़ा सभी को परेशान कर रहा है. राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भी कोरोना का कहर शुरुआती दौर से ही जारी है.

लगातार इलाके में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को देखकर स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा भावुक हो गए. उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए लोगों से घरों से न निकलने की अपील की.

वहीं मैसेज को रिकॉर्ड करने के दौरान अजय शर्मा खुद भावुक हो गए और रो पड़े. उन्होंने वीडियो में कहा कि हालात देखकर उन्हें घबराहट भी हो रही है और रोना भी आ रहा है, लेकिन लोग इस बीमारी को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे.


जरूरतमंद लोगों की करें मदद

जहांगीरपुरी इलाके में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है. यहां एक के बाद एक लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लगभग आधे से ज्यादा इलाके को सील किया जा चुका है. क्योंकि यहां बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे.

एक ही गली से 40 से ज्यादा लोगों का आंकड़ा भी दिल्ली के जहांगीरपुरी से ही सामने आया था. यही वजह है कि लगातार फैलते कोरोना वायरस से परेशान होकर आखिरकार निगम पार्षद अजय शर्मा ने एक वीडियो मैसेज जारी कर लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की.

उन्होंने यह भी कहा कि अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें, जिससे इस विपदा के समय में किसी को खाने-पीने की समस्या ना हो.


साधारण व्यक्ति से लेकर नेता, हर कोई कोरोना के प्रकोप से घबराया हुआ है. लेकिन इन सबके बीच में अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्हें यह समझना चाहिए की यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

नई दिल्ली: देश में जारी लॉकडाउन के चलते कहीं गरीब वर्ग परेशान है तो कहीं वो व्यापारी परेशान है, जिसका काम ठप पड़ा है. इसी बीच नेताओं ओर आम जनता पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा हैं.

संदेश देते-देते रो पड़े निगम पार्षद अजय शर्मा

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बढ़ते हुए कोरोना मामलों से दुखी होकर कुछ ऐसा ही प्रभाव निगम पार्षद अजय शर्मा पर पड़ा की वे वीडियो के जरिये लोगों को संदेश देते-देते भावुक हो गए.

घरों ने न निकलने की अपील

पूरे देश में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है और अब धीरे-धीरे भयावह रूप ले रहा है. पिछले 24 घंटे में 4000 से भी ज्यादा मरीजों का आंकड़ा सभी को परेशान कर रहा है. राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भी कोरोना का कहर शुरुआती दौर से ही जारी है.

लगातार इलाके में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को देखकर स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा भावुक हो गए. उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए लोगों से घरों से न निकलने की अपील की.

वहीं मैसेज को रिकॉर्ड करने के दौरान अजय शर्मा खुद भावुक हो गए और रो पड़े. उन्होंने वीडियो में कहा कि हालात देखकर उन्हें घबराहट भी हो रही है और रोना भी आ रहा है, लेकिन लोग इस बीमारी को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे.


जरूरतमंद लोगों की करें मदद

जहांगीरपुरी इलाके में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है. यहां एक के बाद एक लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लगभग आधे से ज्यादा इलाके को सील किया जा चुका है. क्योंकि यहां बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे.

एक ही गली से 40 से ज्यादा लोगों का आंकड़ा भी दिल्ली के जहांगीरपुरी से ही सामने आया था. यही वजह है कि लगातार फैलते कोरोना वायरस से परेशान होकर आखिरकार निगम पार्षद अजय शर्मा ने एक वीडियो मैसेज जारी कर लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की.

उन्होंने यह भी कहा कि अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें, जिससे इस विपदा के समय में किसी को खाने-पीने की समस्या ना हो.


साधारण व्यक्ति से लेकर नेता, हर कोई कोरोना के प्रकोप से घबराया हुआ है. लेकिन इन सबके बीच में अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्हें यह समझना चाहिए की यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.