नई दिल्ली : कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया. जहांगीरपुरी इलाके में एक भी राशन वितरण केंद्र (Ration Distribution Center) नहीं है. इसके चलते यहां के लोगों को कई किलोमीटर दूर राशन लेने जाना पड़ता है, जिससे उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 100 से 200 रुपये लगाकर राशन लेने के लिए लोग जाते हैं, जिससे उन्हें सहायता की बजाय उल्टा नुकसान झेलना पड़ रहा है .
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द जहांगीरपुरी में राशन वितरण केंद्र (Ration Distribution Center) खुलवाए. इस इलाके में करीब एक लाख से ज्यादा लोग रहते हैं, जो कि दिल्ली सरकार द्वारा वितरित किए जा रहे राशन पर ही निर्भर हैं. उन लोगों की सुविधाओं के लिए राशन वितरण केंद्र खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.
ये भी पढ़ें-बीजेपी ने दिल्ली सरकार की नीतियों का पुतला दहन किया
प्रदर्शन में कांग्रेस के कई आला नेता मौजूद रहे. प्रदर्शन देवेंद्र यादव की मौजूदगी में किया गया, जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) का पुतला दहन कर मांग की गई कि जल्द से जल्द राशन वितरण केंद्र खुलवाया जाए.
ये भी पढ़ें-मनोज तिवारी बोले- दिल्ली सरकार जनता को लौटाए 13 हजार करोड़
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) की भीड़ को देखकर के भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. पुतला दहन के बाद उन लोगों को औपचारिक तौर पर डिटेन किया गया, जिससे जल्द से जल्द यातायात की स्थिति को साधारण किया जा सके.
ये भी पढ़ें-कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, CM केजरीवाल का पुतला फूंका