नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी सरकार पर तीखे सवाल दागे हैं. उनका कहना है कि दोनों सरकारें अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. दोनों पार्टियों की सरकार राजनीति कर रही हैं. कर्मचारियों की किसी को चिंता नहीं है.
उनका कहना है कि दिल्ली के इतिहास में पहली बार सरकारें अपनी जिम्मेदारी से भाग रही हैं. 5 मिनट में दोनों सरकारें एक साथ बैठकर सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है. दिल्ली सरकार और निगम में बीजेपी सरकार दोनों आने वाले चुनावों के मद्देनजर राजनीति कर रही हैं.
'AAP-BJP की सरकारें कर रही है राजनीति'
पिछले काफी लंबे समय से उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आर्थिक स्थिति खराब है. यहां तक कि निगम कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन भी नहीं मिल रहा है. इस सबके बाद भी आप की दिल्ली सरकार और भाजपा की निगम में शासित सरकार की तरफ से निगम कर्मचारियों का वेतन जारी करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.
इसी के ऊपर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि चाहे वो आप की दिल्ली सरकार हो या फिर भाजपा शासित निगम, दोनों ही सरकारें सिर्फ और सिर्फ राजनीति खेल रही हैं और कुछ नहीं. आज निगम कर्मचारियों का वेतन जारी करने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार और भाजपा शासित निगम की है. लेकिन दोनों ही अपनी-अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं.
उनका कहना है कि दोनों ही सरकारों को ही दिल्लीवासियों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. अगर ये दोनों चाहे तो 5 मिनट में एक साथ बैठकर सभी समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं, लेकिन आप और भाजपा आने वाले निगम चुनाव के मद्देनजर राजनीति कर रही है.
'दोनों सरकारों की नीयत खराब है'
कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी और भाजपा की सरकारों के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों को सिर्फ राजनीति का खेल खेलने से मतलब है. दोनों को निगम कर्मचारियों और दिल्लीवासियों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. दोनों सरकारें चाहें तो मिल बैठकर 5 मिनट में सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है, लेकिन दोनों की ही नियत खराब है.