नई दिल्ली: भलस्वा जहांगीरपुरी इलाके में हाइड्रो मशीन लगाकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत इलाके में दो से तीन दिनों तक सीवर नाले और नालियों को साफ किया जाएगा. इससे आमजन को काफी राहत मिल रही है.
दिल्ली के भलस्वा डेरी और जहांगीरपुरी इलाके में नगर निगम द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. जहां सीवर और नाले नालियों की सफाई कराई गई. बड़ी मशीन से नाले नालियों की साफ-सफाई कराई गई जिसे इलाके के लोगों को पिछले कई महीनों से फैली हुई गंदगी से छुटकारा मिलने जा रहा है. स्थानीय निगम पार्षद सुरेंद्र खराब ने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी तेरी पर आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार में काबिज आम आदमी पार्टी के नेता जानबूझकर लोगों की समस्या का समाधान नहीं करते. उनके द्वारा बड़े नालों की साफ सफाई नहीं की जाती, जिसकी वजह से सीवर और छोटी नालियां ओवरफ्लो हो जाते हैं, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसमें जो निगम पार्षद है उनकी बदनामी होती हैस, जबकि सच्चाई यह है कि बड़े नालों की सफाई की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है और दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही, जिसकी वजह से इलाके में गंदगी फैलती है, लेकिन अब आखिरकार पूरे इलाके में सफाई अभियान चलाया गया और बड़ी मशीन से सीवर, नाले और नालियों की साफ सफाई की जा रही ह.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप