नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर चाइनीज मांझे ने एक युवक की जान ले ली. पतंग के मांझे की चपेट में आने से बुलेट सवार युवक का गला कटा गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसा विट्स कॉलेज के पास फ्लाईओवर का है. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
दिल्ली के मुकरबा चौक के पास सोमवार की रात चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बुलेट सवार युवक का गला कट गया और उसकी मौत हो गई. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त युवक अपने घर जा रहा था, तभी विट्स कॉलेज के पास प्लाईओवर के ऊपर पतंग का मांझा उनके गले में लिपट गया. बाइक की रफ्तार तेज होने के चलते गला कट गया और वह वहीं सड़क पर गिर गया. राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
मृत युवक की पहचान 30 वर्षीय सुमिर रंगा के रूप में हुई है जो रोहिणी सेक्टर के अवंतिका इलाके में रहता था. वह बुराड़ी में हार्डवेयर की दुकान चलाता था. बताया जा रहा है कि सोमवार को सुमिर अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था, लेकिन बीच में ही ये हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई. सुमित अपने परिवार में इकलौता बेटा था. सुमित की दो साल पहले ही शादी हुई थी. फिलहाल पुलिस लापरवाही से मौत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप