ETV Bharat / state

Delhi Flood: रोहिणी के बवाना नहर में डूबने से बच्चे की मौत, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी दिल्ली के हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास बवाना नहर में बच्चे का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. लोगों का कहना है कि पहले भी इस नहर में डूब कर कई लोगों की मौत हो चुकी है.

बवाना नहर में डूबने से बच्चे की मौत
बवाना नहर में डूबने से बच्चे की मौत
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 9:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चा पानी में नहा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ. मृतक बवाना के जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. मृतक बच्चे के माता पिता नहीं है वो अपने नाना के पास रहता था. अक्सर नहाने के लिए नहर पर चला जाता था. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है.

केएन काटजू मार्ग पुलिस का कहना है कि गुरुवार सुबह इस घटना की सूचना मिली. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर बच्चे का शिनाख्त कर संबंधित थाने को सूचित किया. बच्चा 3 दिन से लापता था, जिसकी बवाना थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान 10 साल के रेहान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक बवाना नहर में नहाने गया था और डूब गया. तीन दिन बाद बच्चे का शव नहर में बहता हुआ हैदर पुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में जाने वाली नहर के जाल पर आकर फंस गया.

बदा दें, बवाना नहर जो कि पहले भी कई मौतों का कारण बन चुकी है, इस पर किसी भी तरीके की बाउंड्री वॉल नहीं है. इसके चलते कई बार सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो चुके हैं. बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से ना तो बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है और ना ही सुरक्षाकर्मियों को नहर के पास खड़ा किया जाता है. इसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चा पानी में नहा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ. मृतक बवाना के जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. मृतक बच्चे के माता पिता नहीं है वो अपने नाना के पास रहता था. अक्सर नहाने के लिए नहर पर चला जाता था. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है.

केएन काटजू मार्ग पुलिस का कहना है कि गुरुवार सुबह इस घटना की सूचना मिली. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर बच्चे का शिनाख्त कर संबंधित थाने को सूचित किया. बच्चा 3 दिन से लापता था, जिसकी बवाना थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान 10 साल के रेहान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक बवाना नहर में नहाने गया था और डूब गया. तीन दिन बाद बच्चे का शव नहर में बहता हुआ हैदर पुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में जाने वाली नहर के जाल पर आकर फंस गया.

बदा दें, बवाना नहर जो कि पहले भी कई मौतों का कारण बन चुकी है, इस पर किसी भी तरीके की बाउंड्री वॉल नहीं है. इसके चलते कई बार सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो चुके हैं. बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से ना तो बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है और ना ही सुरक्षाकर्मियों को नहर के पास खड़ा किया जाता है. इसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के कस्तूरी राम इंटरनेशनल स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: बाढ़ में डूबने से कई गाड़ियों के इंजन सीज, करोड़ों का नुकसान, बरतें ये सावधानियां!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.