ETV Bharat / state

किराड़ी: चोरी की वारदातें बढ़ीं, एक और कार की बैटरी ले उड़े बदमाश - किराड़ी क्राइम न्यूज

किराड़ी के गौरी शंकर एंक्लेव के रहने वाले रवि बताते है कि उनकी गाड़ी से पहले ही 2 बार टायर चुराए जा चुके हैं. जिनकी कीमत तकरीबन 10 हजार रुपये थी. इसके अलावा ये दूसरी बार है कि चोर उनकी कार की बैटरी निकाल कर ले गए.

car battery theft in Kirari delhi
किराड़ी में चोरी
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 2:03 PM IST

नई दिल्ली: किराड़ी इलाके में कार की बैटरी चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. किराड़ी के गौरी शंकर एंक्लेव में रहने वाले रवि की कार से दूसरी बार चोर बैटरी चुरा कर ले गए. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी से पहले 2 बार टायर भी चोरी हो चुका है. रवि को इलाके के ही कुछ लड़कों पर चोरी करने का शक है.

किराड़ी में चोरी की वारदातें बढ़ी

किराड़ी के गौरी शंकर एंक्लेव के रहने वाले रवि बताते है कि उनकी गाड़ी से पहले ही 2 बार टायर चुराए जा चुके हैं. जिनकी कीमत तकरीबन 10 हजार रुपये थी. इसके अलावा ये दूसरी बार है कि चोर उनकी कार की बैटरी निकाल कर ले गए.

2 टायर और एक बैटरी निकाल कर चोर ले गए, पहले तो टायर बदलवाने के लिए मैंने उधार लिया था. अब चोर बैटरी निकाल कर ले गए. अब इस बात की चिंता है कि ₹4000 कहां से लाऊं कैसे बैटरी बदलवाउं.

उन्होंने बताया कि उनकी रोजी-रोटी इसी कार के सहारे चलती है. वहीं लॉकडाउन में काम ठप होने की वजह से परिवार खाने-खाने को मोहताज हो चुके हैं. लॉकडाउन से लेकर आज तक गाड़ी बंद है. रवि का कहना है कि कभी कबार चक्कर मिलता है. जिससे घर का गुजारा हो जाता है. उस पर बार-बार कार की बैटरी, टायर चोरी होने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

रवि ने बताया कि उन्हें इलाके के ही कुछ लड़कों पर चोरी करने का शक है. उनका कहना है कि वो लड़के अक्सर आस-पास खाली घूमते रहते हैं. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है. इलाके के सीसीटीवी कैमरा की फुटैज से शायद मामले में कोई सुराग मिले. मैं चाहता हूं कि जल्दी से जल्दी चोर पकड़े जाएं.

लगातार हो रही चोरी की घटना

वहीं पास के ही एक और व्यक्ति अजय यादव ने बताया कि वो भी अपनी गाड़ी इसी इलाके में खड़ी करते थे. उनकी कार से कुछ महीने पहले एक टायर चोरी हो गया था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. चोर पकड़े नहीं गए. उन्होंने भी इलाके के ही कुछ लड़कों पर चोरी का शक होने की बात कही है.

उनका कहना है कि पुलिस को इलाके में गस्त और बढ़ानी चाहिए. खासकर रात के समय 1 बजे से 3 बजे के बीच पुलिस को इलाके में गश्त बढ़ा देनी चाहिए. जिससे चोरी की वारदातों में लगाम लग सके.

नई दिल्ली: किराड़ी इलाके में कार की बैटरी चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. किराड़ी के गौरी शंकर एंक्लेव में रहने वाले रवि की कार से दूसरी बार चोर बैटरी चुरा कर ले गए. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी से पहले 2 बार टायर भी चोरी हो चुका है. रवि को इलाके के ही कुछ लड़कों पर चोरी करने का शक है.

किराड़ी में चोरी की वारदातें बढ़ी

किराड़ी के गौरी शंकर एंक्लेव के रहने वाले रवि बताते है कि उनकी गाड़ी से पहले ही 2 बार टायर चुराए जा चुके हैं. जिनकी कीमत तकरीबन 10 हजार रुपये थी. इसके अलावा ये दूसरी बार है कि चोर उनकी कार की बैटरी निकाल कर ले गए.

2 टायर और एक बैटरी निकाल कर चोर ले गए, पहले तो टायर बदलवाने के लिए मैंने उधार लिया था. अब चोर बैटरी निकाल कर ले गए. अब इस बात की चिंता है कि ₹4000 कहां से लाऊं कैसे बैटरी बदलवाउं.

उन्होंने बताया कि उनकी रोजी-रोटी इसी कार के सहारे चलती है. वहीं लॉकडाउन में काम ठप होने की वजह से परिवार खाने-खाने को मोहताज हो चुके हैं. लॉकडाउन से लेकर आज तक गाड़ी बंद है. रवि का कहना है कि कभी कबार चक्कर मिलता है. जिससे घर का गुजारा हो जाता है. उस पर बार-बार कार की बैटरी, टायर चोरी होने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

रवि ने बताया कि उन्हें इलाके के ही कुछ लड़कों पर चोरी करने का शक है. उनका कहना है कि वो लड़के अक्सर आस-पास खाली घूमते रहते हैं. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है. इलाके के सीसीटीवी कैमरा की फुटैज से शायद मामले में कोई सुराग मिले. मैं चाहता हूं कि जल्दी से जल्दी चोर पकड़े जाएं.

लगातार हो रही चोरी की घटना

वहीं पास के ही एक और व्यक्ति अजय यादव ने बताया कि वो भी अपनी गाड़ी इसी इलाके में खड़ी करते थे. उनकी कार से कुछ महीने पहले एक टायर चोरी हो गया था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. चोर पकड़े नहीं गए. उन्होंने भी इलाके के ही कुछ लड़कों पर चोरी का शक होने की बात कही है.

उनका कहना है कि पुलिस को इलाके में गस्त और बढ़ानी चाहिए. खासकर रात के समय 1 बजे से 3 बजे के बीच पुलिस को इलाके में गश्त बढ़ा देनी चाहिए. जिससे चोरी की वारदातों में लगाम लग सके.

Last Updated : Jun 25, 2020, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.