ETV Bharat / state

दिल्ली के हमीदपुर गांव में 'प्रशासन आपके द्वार' कैंप का आयोजन, लोगों को दी गई विभिन्न सुविधाएं - गुड गवर्नेंस डे

दिल्ली के हमीदपुर गांव में सहायता कैंप लगाकर लोगों को सरकारी दस्तावेजों के आवेदन के साथ बैंकिग और कानूनी सहायता की सुविधाएं उपलब्ध कराई (camp organized in Hamidpur village Delhi) गई. अधिकारियों ने कहा कि आगे भी ऐसे कैंप्स का आयोजन किया जाता रहेगा.

camp organized in Hamidpur village Delhi
camp organized in Hamidpur village Delhi
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 11:58 AM IST

हमीदपुर में कैंप का आयोजन किया गया

नई दिल्ली: राजधानी के अलीपुर जिला प्रशासन द्वारा हमीदपुर गांव में डीएम नॉर्थ के ऑफिस की तरफ से सहायता कैंप लगाया (camp organized in Hamidpur village Delhi) गया. इस कैंप में आधार कार्ड, पहचान पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के लिए आवेदन लिए गए, जिसका सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया. इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि आगे भी अलग-अलग जगहों पर इसी तरह के कैंप लगाए जाएंगे, जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके.

इस कैंप के माध्यम से गांव के लोगों को आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र के अलावा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न दस्तावेजों के आवेदन लिए गए. साथ ही स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का लाभ और बैंक संबंधित सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं. कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर आईं उत्तरी दिल्ली की जिलाधिकारी आर मेनका ने सुशासन सप्ताह के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि, ऐसे कैंप के माध्यम से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. वहीं एसडीएम नवनीत मान ने बताया कि आगे भी ऐसे कैंप का आयोजन किया जाएगा. वहीं गांव के लोगों ने भी सभी का अभिवादन किया और प्रशासन के साथ मिलकर आगे भी ऐसे आयोजन करते रहने की बात कही.

एसडीएम मान ने कहा कि 25 दिसंबर को गुड गवर्नेंस डे के रूप में मनाया जाता है जिसके अंतर्गत 'प्रशासन आपके द्वार' नाम के इस कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में कई प्रकार की सर्विसेज के स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें आधार कैंप के साथ, तहसील ऑफिस स्टॉल, किसान निधि और उनसे संबंधित स्टॉल भी शामिल रहे. इसके अतिरिक्त मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं कानूनी सहायता देने के लिए भी स्टॉल लगाए गए. साथ ही यहां के लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनका समाधान करने के लिए आगे भी कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- नोएडा में एनटीपीसी ने सीएसआर के तहत निःशुल्क मेडिकल कैम्प किया आयोजन

हमीदपुर में कैंप का आयोजन किया गया

नई दिल्ली: राजधानी के अलीपुर जिला प्रशासन द्वारा हमीदपुर गांव में डीएम नॉर्थ के ऑफिस की तरफ से सहायता कैंप लगाया (camp organized in Hamidpur village Delhi) गया. इस कैंप में आधार कार्ड, पहचान पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के लिए आवेदन लिए गए, जिसका सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया. इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि आगे भी अलग-अलग जगहों पर इसी तरह के कैंप लगाए जाएंगे, जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके.

इस कैंप के माध्यम से गांव के लोगों को आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र के अलावा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न दस्तावेजों के आवेदन लिए गए. साथ ही स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का लाभ और बैंक संबंधित सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं. कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर आईं उत्तरी दिल्ली की जिलाधिकारी आर मेनका ने सुशासन सप्ताह के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि, ऐसे कैंप के माध्यम से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. वहीं एसडीएम नवनीत मान ने बताया कि आगे भी ऐसे कैंप का आयोजन किया जाएगा. वहीं गांव के लोगों ने भी सभी का अभिवादन किया और प्रशासन के साथ मिलकर आगे भी ऐसे आयोजन करते रहने की बात कही.

एसडीएम मान ने कहा कि 25 दिसंबर को गुड गवर्नेंस डे के रूप में मनाया जाता है जिसके अंतर्गत 'प्रशासन आपके द्वार' नाम के इस कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में कई प्रकार की सर्विसेज के स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें आधार कैंप के साथ, तहसील ऑफिस स्टॉल, किसान निधि और उनसे संबंधित स्टॉल भी शामिल रहे. इसके अतिरिक्त मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं कानूनी सहायता देने के लिए भी स्टॉल लगाए गए. साथ ही यहां के लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनका समाधान करने के लिए आगे भी कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- नोएडा में एनटीपीसी ने सीएसआर के तहत निःशुल्क मेडिकल कैम्प किया आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.