नई दिल्ली: पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. इसी बीच कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने देश में कोरोना के प्रकोप के चलते बाजार के अंदर उत्पन्न विनाशकारी स्थिति पर काबू पाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से देश के सात करोड़ व्यापारियों को एक आर्थिक पैकेज देने की अपील की है.
कैट के व्यापारियों ने लिखा पत्र
कैट ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान स्थिति में कोरोना से जंग लड़ते हुए एक रणनीति बनाने की जरुरत है. पत्र में साफ तौर पर कोविड-19 के बाद देश में व्यापार और वाणिज्य को किस तरह से नए तरीके से शुरू किये जाने पर बात की गई है.
![CAIT wrote letter to financial minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6642909_976_6642909_1585894581221.png)
इन मांगों को पूरा करने की अपील
पत्र में साफ तौर पर कैट ने व्यापारियों की सभी मांगों को प्रमुखता से रखते हुए केंद्र सरकार से सरल शर्तों पर लोन, फर्म के कर की दर में गिरावट, सभी प्रकार के ऋणों पर लॉकडाउन के दौरान बैंक ब्याज शुल्क की माफी, कार्यशील पूंजी को कम से कम 3 महीने के लिए सभी भुगतान करो से राहत और बिजली बिलों में सिर्फ वास्तविक खपत का शुल्क लेने जैसी मांगों को पूरा करने की अपील की है.