नई दिल्ली: बुराड़ी स्थित 'अपना घर' नाम के में बुजुर्गों के साथ मारपीट का आरोप लगा है. एक एनजीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि से बुजुर्ग गायब हैं. पहले भी उनके साथ मारपीट होती रही है.
एनजीओ कार्यकर्ताओं का कहना है कि बुजुर्गों ने खुद उनसे मारपीट की बात कही थी और शरीर पर पिटाई के निशान भी दिखाए थे. ये आश्रम राजधानी दिल्ली के बुराड़ी स्थित कौशिक एन्क्लेव में है. एनजीओ कार्यकर्ता पुलिस टीम को साथ लेकर में छापेमारी करने के लिए पहुंचे तो वहां एक भी बुजुर्ग मौजूद नहीं था.
बुजुर्गों को गायब करने का आरोप
छापेमारी करने गए एनजीओ का आरोप है कि के अंदर बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है और साफ-सफाई तक का भी ध्यान नहीं दिया जाता. बुजुर्ग बदबू में रहने को मजबूर हैं और अब उन्हें यहां से गायब कर दिया गया है. पुलिस ने एनजीओ के कार्यकर्ताओं और चलाने वालों से पूछताछ शुरू कर दी है.