नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना वेस्ट एनक्लेव के रिंग रोड की है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक पीरागढ़ी की ओर से वेस्ट एनक्लेव फ्लावर के नीचे से यू टर्न लेकर मधुबन चौक की तरफ जा रहे थे. तभी तेज राफ्तार बोलोरो ने दोनों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.
दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है. पुलिस का कहना है दोनों सुल्तानपुरी के रहने वाले हैं. और सुबह करीब 4 बजे अपने घर जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ. फिलहाल दोनों शव को संजय गांधी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है.
तस्वीर हादसे वाली जगह की है. आप देख सकते हैं कि सड़क गढ्ढे में तबदिल हो गई है. और उन गढ्ढों में बरसात का पानी भर गया है. ऐसे में इस रोड़ पर गाड़ी चलाने वालों का क्या होगा आप समझ सकते हैं. लोगों की शिकायत है कि आए दिन यहां सड़क हादसे होते रहते हैं. गौरतलब है कि सड़क हादसों के लिए बदनाम दिल्ली में एक्सिडेंट सिर्फ गाड़ी चलाने वालों की लापरवाही के कारण ही नहीं होते, बल्कि इसमें सरकार और प्रशासन की भी लापरवाही है. यह लापरवाही सड़कों के रखरखाव और निर्माण से जुड़ा है. राजधानी में कई सड़क हादसे सिर्फ और सिर्फ इसी वजह से होते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में दिल्ली की सड़कों पर 4273 सड़क हादसे हुए है, इसमें 1239 लोगों की मौत हुई.
- 40.7 प्रतिशत मौतें राहगीरों की हुई है.
- 38.1 प्रतिशत मौतें दोपहिया सवारों की हुई है.
- 3.4 प्रतिशत मौतें कार सवारों की हुई है.
- 3.6 प्रतिशत साइकिल सवारों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- Noida Road Accident: गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार पानी टैंकर ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन लोग घायल