ETV Bharat / state

शराब घोटाला और भ्रष्टाचार के खिलाफ रोहिणी में BJP का जन जागरण अभियान - अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग

बीजेपी शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पर लगे घोटाले को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जन जागरण अभियान के तहत प्रदर्शन कर रही है. इसी के तहत बुधवार को भी बीजेपी ने दिल्ली के मधुबन चौक पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया.

Etv BharatD
Etv BharatD
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 3:41 PM IST

BJP का जन जागरण अभियान

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के कई जगहों पर शराब घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरण अभियान चला रही है. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए कई जगह प्रदर्शन किया. रोहिणी स्थित मधुबन चौक पर भी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. सबने मांग करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया तो छोटी मछली है वास्तव में इस पूरे घोटाले का सरगना दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. इसलिए उनको इस्तीफा देना चाहिए.

इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है और बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लेकर भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी यहां जमा हुए और आज बुधवार को दोपहर के बाद प्रदर्शन किया. बता दें आबकारी नीतियों को लेकर शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का नाम लिया जा रहा था और आखिरकार पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. उन्हें 4 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है, जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. आरोपों में घिरे हुए मनीष सिसोदिया से लगातार पूछताछ की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अब भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए दिल्ली में कई जगह पर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें: Protest against Arvind Kejriwal: भाजपा ने की अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग, कई जगह प्रदर्शन

मधुबन चौक में भी आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट हुए, जहां उन्होंने बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की. भारतीय जनता पार्टी के शराब घोटाले के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगा गया.

इसे भी पढ़ें: Cabinet Reshuffle: केजरीवाल सरकार में सौरभ और आतिशी को मंत्री बनाने की तैयारी, दोनों के नाम LG को भेजे

BJP का जन जागरण अभियान

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के कई जगहों पर शराब घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरण अभियान चला रही है. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए कई जगह प्रदर्शन किया. रोहिणी स्थित मधुबन चौक पर भी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. सबने मांग करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया तो छोटी मछली है वास्तव में इस पूरे घोटाले का सरगना दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. इसलिए उनको इस्तीफा देना चाहिए.

इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है और बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लेकर भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी यहां जमा हुए और आज बुधवार को दोपहर के बाद प्रदर्शन किया. बता दें आबकारी नीतियों को लेकर शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का नाम लिया जा रहा था और आखिरकार पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. उन्हें 4 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है, जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. आरोपों में घिरे हुए मनीष सिसोदिया से लगातार पूछताछ की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अब भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए दिल्ली में कई जगह पर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें: Protest against Arvind Kejriwal: भाजपा ने की अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग, कई जगह प्रदर्शन

मधुबन चौक में भी आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट हुए, जहां उन्होंने बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की. भारतीय जनता पार्टी के शराब घोटाले के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगा गया.

इसे भी पढ़ें: Cabinet Reshuffle: केजरीवाल सरकार में सौरभ और आतिशी को मंत्री बनाने की तैयारी, दोनों के नाम LG को भेजे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.