नई दिल्लीः दिल्ली निगम चुनाव (Delhi Corporation Election) का घमासान अपने आखिरी दौर में ओपन चैलेंज और खुली बहस की चुनौतियों तक पहुंच गया है. भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (BJP Delhi State President Adesh Gupta) ने अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती दी थी कि वो सुबह 10 बजे बुरारी क्षेत्र के झरोदा पुलिस चौकी के पास आएं. आदेश गुप्ता ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर केजरीवाल को चैलेंज किया था. आदेश गुप्ता तय समय पर पहुंचे और निगम द्वारा कराए गए काम की लंबी फेहरिस्त भी रखी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल या उनका कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा, क्योंकि उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है.
आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल को न्योता दिया कि वह जनता के बीच में खुली बहस करें और अपने काम बनाएं. वहीं पर भारतीय जनता पार्टी में क्या काम किए वह खुद बताएंगे और जनता के सामने ही फैसला होगा कि किसके काम सही और ज्यादा है. यह जनता ही यह तय करेगी कि वह किस का समर्थन करने वाली है?
इस चुनौती के बाद भी जब ना तो अरविंद केजरीवाल पहुंचे और ना ही उनका कोई प्रतिनिधि तो इस पर आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर बैठी आम आदमी पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया और उन्होंने कहा कि खुली चुनौती देने के बाद भी कोई जवाब देने नहीं आया. इससे अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की पोल साफ तौर पर खुलकर सामने आती है.