नई दिल्ली : पिस्टल लेकर वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे एक कुख्यात बदमाश को बेगमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. आरोपी की पहचान फ्रेंड्स एन्क्लेव, सुल्तानपुरी के रहने वाले मलकीत सिंह के रूप में हुई है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते मंगलवार को हेड कॉस्टेबल सुरेन्द्र इलाके में संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के लिए गश्त कर रहे थे. इसी दौरान कॉस्टेबल को सूचना मिली कि एक आरोपी अवैध हथियार के साथ कबूतर चौक के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के बाद कॉस्टेबल मौके पर पहुंचे और अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मलकीत सिंह पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने अवैध पिस्टल कहां से और किससे लिया था.
प्रेम नगर में लूटपाट का मामले : दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके में बीते मंगलवार को एक दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मारने की धमकी देकर लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा है. पुलिस ने इनके कब्जे से पिस्टल, दो कारतूस और चाकू बरामद किया है. दरअसल, बीते मंगलवार दोपहर करीब सवा 12 बजे कुछ हथियार बंद बदमाशों ने मुबारकपुर रोड स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट का प्रयास किया. गनीमत रही कि घटना के समय दुकानदार के गल्ले में ज्यादा पैसे नहीं थे. इस कारण बदमाश ज्यादा पैसे नहीं ले जा सके. दुकानदार की सूचना पर मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी. दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी में दोनों नाबालिग पिस्टल लेकर लूटपाट करते हुए नजर आए. इसके बाद पुलिस ने दोनों के ठिकानों पर छापेमारी कर हथियार के साथ उन्हे पकड़ लिया.
प्रेम नगर में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार : प्रेम नगर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ड्रग्स का सेवन करने के लिए गैंग बनाकर चोरी और झपटमारी जैसी वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों की पहचान समीर उर्फ छोटे और सारिक के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और तीन बाइक बरामद की है. दरअसल, बीते मंगलवार को हेड कॉस्टेबल अनिल सिंह और कॉस्टेबल ईश्वर पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान नाग मंदिर के पीछे गंदा नाला के पास मोटरसाइकिल पर घूम रहे दो संदिग्धों को रोककर पूछताछ की. उनकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. साथ ही मौके पर से जब्त बाइक चोरी निकली. जानकारी के अनुसार, आरोपी समीर पर दस, जबकि सारिक 15 वारदात में शामिल रहा है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: पेंटर ने पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मियों से मांगा काम का मेहनताना तो मिली मौत