नई दिल्ली: कोरोना की चपेट में लगातार दिल्ली के अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मी आ रहे हैं. ऐसे में उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) के सबसे बड़े अस्पताल बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. जिसके बाद निगम ने एकाएक अस्पताल को सील कर दिया था और कल अस्पताल में सैनिटाइजेशन पूरा होने के बाद आज से अस्पताल को दोबारा मरीजों के लिए खोल दिया गया है.
आपको बता दें कि अस्पताल के फिलहाल अभी तीन ओपीडी को ही खोला गया है. जिसमें गायनी, पीडियाट्रिक्स और मेडिसिन भी शामिल है. जिनमें नए मरीजों को देखा जाएगा. साथ ही साथ अस्पताल को प्रशासन ने विशेष रूप से निर्देश जारी किए गए हैं कि एक निर्धारित संख्या में ही मरीजों को इन तीनों विभागों में देखा जाएगा.
सभी कर्मचारी को आइसोलेट किया गया
बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव नर्स के संपर्क में आये सभी 52 हेल्थ केयर वर्कर की पहचान प्रशासन के जरिये कर ली गई है और सभी को आइसोलेशन पर भेज दिया गया है. साथ ही साथ 7 हेल्थ केयर वर्कर्स का कोरोना टेस्ट भी कल शाम तक करवा लिया गया था. जो कोरोना पॉजिटिव नर्स के संपर्क में आये थे. जबकि बाकी लोगों का कोरोना टेस्ट होना आज से शुरू हो जाएगा. जिसके बाद कर्मचारियों की रिपोर्ट का इंतजार होगा. बहरहाल सभी कर्मचारियों को उनके घर पर प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया है.