नई दिल्ली: राजधानी में ऑटो के किराए बढ़ गए हैं, लेकिन प्रीपेड बूथ के जरिए ऑटो चलाने वाले ड्राइवर्स को पुराना किराया ही मिल रहा है. बढ़े हुए किराए तत्काल प्रभाव से लागू होने की अधिसूचना के बाद भी प्रीपेड सिस्टम में किराए अपडेट नहीं हुए जिसकी वजह से ऑटो चालकों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के अधीन चलने वाले इन बूथों पर चार्ट अपडेट ही नहीं हुआ है. ऐसे में दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ ने दिल्ली पुलिस से नए किराए को लागू करने की मांग की है.
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने शुक्रवार को कहा कि पहले तो किराया बढ़ोतरी में ही इतना समय लगा दिया गया, अब जबकि इसके लिए अधिसूचना भी जारी हो गई है तब भी ऑटो चालक इस किराए को वसूल नहीं पा रहे हैं.
बढ़ रहे हैं झगड़े
उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि जब से किराए बढ़े हैं तब से यात्रियों और ऑटो चालकों के बीच में झगड़े हो रहे हैं. अभी तक प्रीपेड बूथों पर नए और बढ़े हुए किराए अपडेट नहीं हुए हैं. जिससे ऑटो चालकों की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में उन्होंने दिल्ली सरकार के बढ़े हुए किराए को यातायात पुलिस प्रीपेड बूथ पर लागू करने की मांग की है.
उधर नई दिल्ली स्टेशन के पहाड़गंज साइड एंट्री प्रीपेड बूथ पर मौजूद कुछ ऑटो चालकों ने बताया कि बढ़े हुए किराए से उन्हें अब तक कोई फायदा नहीं पहुंचा है. प्रीपेड से जाने पर तो बढ़े हुए किराए लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता और जब वो मीटर से चलते हैं तब यात्री उनसे लड़-झगड़कर पुराना किराया ही पकड़ा जाते हैं.
ऑटो चालकों का कहना है कि जब उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से इस बारे में बात करनी चाही तब उन्हें एक तारीख तक इसे लागू होने की सूचना दी गई. लेकिन अभी तक किराए लागू नहीं हुए.