नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में प्रचार अपने अंतिम दौर में हैं. अब बस प्रचार की अवधि खत्म होने में कुछ घंटे का समय रह गया है. सभी राजनीतिक दल इस बीच अपनी पूरी ताकत लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश गोयल जनता के बीच में लगातार जाकर अपनी पकड़ मजबूत बनाने में लगे हुए हैं. लगातार जनसभाएं कर रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश गोयल ने की जनसभाएं
कांग्रेस के आदर्श नगर से प्रत्याशी मुकेश गोएल लगातार पूरे विधानसभा क्षेत्र के अंदर जनसभाएं कर कांग्रेस के लिए जनसमर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे है. इन जनसभाओं में भीड़ भी जुट रही है. विशेष तौर पर महिलाएं की काफी अच्छी तादाद कांग्रेस की जनसभाओं में देखने को मिल रही है.
'5 सालों से विकास की रफ्तार थम गई है'
उनका कहना है कि राजधानी दिल्ली की जनता को आज राशन कार्ड बनाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे है. पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है. पिछले 5 सालों से विकास की रफ्तार थम गई है दिल्ली और पीछे चली गयी है जिसके लिए जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं.
लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है- मुकेश गोयल
आदर्श नगर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश गोयल अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. उनका कहना है कि जिस तरह से लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. उससे देखकर ही लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने जा रही है. विशेष तौर पर आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जीत होगी. मुकेश गोयल आजादपुर के अंदर झुग्गियों में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
'सीएम केजरीवाल के कारण रुकी विकास की रफ्तार'
मुकेश गोयल ने अपने संबोधन के दौरान सीधे तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली के विकास की रुकी हुई रफ्तार के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी है और हमेशा से ही गरीबों के लिए काम करती है और काम करती रहेगी.