नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो पुलिस ने बम विस्फोट की कॉल कर पुलिस को झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है. डीसीपी मेट्रो डॉ. जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पुलिस ने फर्जी बम विस्फोट की सूचना देने वाले आरोपी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है. वह ग्राम ईसापुर थाना देहवा जिला- जौनपुर का रहने वाला है.
आरोपी को कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ने बताया कि 13 अगस्त को लगभग रात 8:22 बजे कश्मीरी में बम विस्फोट की कॉल प्राप्त हुई थी. सीआईएसएफ कंट्रोल रूम से कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में बम लगाये जाने की सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही तत्काल एक विशेष जांच दल का गठन कर जांच शुरू की गई.
बम धमाके की कॉल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली मेट्रो पुलिस और बीडीएस के सभी कर्मचारियों को सतर्क कर तलाशी अभियान चलाया गया. मेट्रो स्टेशन में रखे गए बम का पता लगाने के लिए मेट्रो और सीआईएसएफ की टीमों ने जांच की लेकिन मेट्रो परिसर में संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. टीम ने फोन करने वाले व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद था.
जांच में नंबर मिला बंदः उन्होंने बताया कि तकनीकी निगरानी और विश्लेषण के साथ आरोपी व्यक्ति का फोन नंबर, उसकी पहचान की गई. सूचना के आधार पर टीम ने छापा मारकर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में राहुल ने खुलासा किया कि वह 1539, चर्च रोड पर एक स्पेयर पार्ट की दुकान में काम कर रहा था. कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर डर पैदा करने के लिए बम विस्फोट की फर्जी कॉल किया था.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद, लूट के लिए हत्या करने में भी नहीं कांपते इनके हाथ