नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 70 की 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 'आपकी अपनी पार्टी' (पीपल्स) पूरी तरह तैयार है. पार्टी ने अपना स्थापना दिवस भी मनाया और साथ ही साथ इस मौके पर कई बड़े-बड़े दावे भी किए गए. जिसमें सबसे बड़ा दावा रहा कि पीपल्स इस बार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री नहीं बनने देगी.
विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान
संविधान दिवस के मौके पर 'आपकी अपनी पार्टी' (पीपल्स) ने भी अपना स्थापना दिवस मनाया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबीर चौहान ने दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है. उन्होंने दावा किया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं लेने देंगे.
केजरीवाल सरकार पर लगाया आरोप
साथ ही पार्टी अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी झूठों की सरकार है. अपनी कमियां छुपाने के लिए सीएम अरविन्द केजरीवाल बस फ्री, बिजली-पानी फ्री कर लोगो को बर्गलाने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहा की इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) पार्टी के उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में उतरेंगे और दिल्ली की 70 सीटों पर जीत हासिल करने की बात कही.
कौन बनेगा मुख्यमंत्री
राजधानी दिल्ली में पिछले लोकसभा चुनाव से ऊभरी आपकी अपनी पार्टी ने जो दावे किए हैं, वो काफी बड़े हैं. ये तो देखने वाली बात होगी की दिल्ली के मुख्यमंत्री कौन बनेंगा.