नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता और बुराड़ी विधायक संजीव झा का कहना है कि दिल्ली की जनता नगर निगम में आम आदमी पार्टी को जिताने का मन बना चुकी है. बीते 15 सालों के भ्रष्टाचार से अब जनता को छुटकारा मिलेगा.
दिल्ली नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही शहर में (Delhi Municipal Corporation elections) आचार संहिता लागू कर दी गई है. आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर अब दावो का दौर भी शुरू हो चुका है. 4 दिसंबर को दिल्ली में नगर निगम चुनाव होंगे. इसको लेकर आम आदमी पार्टी का दावा है कि इस बार दिल्ली की जनता नगर निगम में बदलाव का मन बना चुकी है.
बुराड़ी विधायक और आम आदमी पार्टी प्रवक्ता संजीव झा का कहना है कि पिछले 15 सालों से दिल्ली की नगर निगम में बीजेपी सरकार है, जिसमें भ्रष्टाचार, कूड़े का पहाड़, काम करने में विफलता जैसी चीजें सामने आई है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार द्वारा लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है जिसको देखते हुए अब नगर निगम में भी लोगों ने मन बनाया कि आम आदमी पार्टी को ही जिताना है. उन्होंने दावा किया कि इस बार दिल्ली में उनकी सरकार बननी तय है.
गुजरात और दिल्ली के चुनाव एक साथ होंगे. ऐसे में आम आदमी पार्टी दो राहों पर एक साथ कैसे चलेगी. इस सवाल का जवाब देते हुए संजीव झा ने कहा कि दिल्ली में तो दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामों के चलते लोग उन्हें वोट देंगे और गुजरात में भी इस बार बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि वहां की सरकार से जनता परेशान है और अब बदलाव का मन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव में एआईएमआईएम की एंट्री, दो प्रत्याशियों की घोषणा
संजीव झा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले नगर निगम चुनाव में भी दिल्ली में अपने सभी मौजूदा निगम पार्षदों की टिकट को काटकर नए चेहरों को मौका दिया था. इस साल भी ऐसा हो सकता है, इससे यह साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी खुद मानती है कि उनके मौजूदा निगम पार्षदों ने भ्रष्टाचार किया था, जिस कारण उनको दुबारा टिकट नहीं दिया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप