ETV Bharat / state

मुखर्जी नगर कांड: AAP विधायक ने अमित शाह को लिखा पत्र, बोले- कानून व्यवस्था पर लें संज्ञान - Delhi Police

तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र के जरिए 16 जून 2019 को मुखर्जी नगर में हुई पूरी घटना से अवगत कराया है. जरनैल सिंह ने लिखा है कि किस तरह ग्रामीण सेवा के किराए की गाड़ी चला कर जीवन यापन करने वाले सरबजीत के साथ पुलिस ने नाजायज व्यवहार किया.

मुखर्जी नगर कांड: AAP विधायक ने अमित शाह को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 5:37 PM IST

नई दिल्ली: मुखर्जी नगर में ग्रामीण सेवा ड्राइवर की पुलिस के साथ हुई मारपीट का मामला अब पूरी तरह से सियासी रूप ले चुका है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह ने गृह मंत्री को पत्र लिखा है.

तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र के जरिए 16 जून 2019 को मुखर्जी नगर में हुई पूरी घटना से अवगत कराया है. जरनैल सिंह ने लिखा है कि किस तरह ग्रामीण सेवा के किराए की गाड़ी चला कर जीवन यापन करने वाले सरबजीत के साथ पुलिस ने नाजायज व्यवहार किया. जरनैल सिंह ने लिखा है कि पुलिस का काम कानून व्यवस्था को बनाए रखना है, उसके द्वारा यह हरकत किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए.

AAP MLA jarnail singh wrote letter to amit shah over mukharjee nagar case
AAP विधायक ने अमित शाह को लिखा पत्र

स्थिति काबू करने में पुलिस रही फेल

सिर्फ 3 पुलिसकर्मियों पर ही हुई कार्रवाई को लेकर भी जरनैल सिंह ने सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा है कि पूरे घटनाक्रम पर यदि नजर डालें तो पता चलता है कि दिल्ली पुलिस स्थिति को उस तरीके से काबू करने में असफल रही, जैसे सभ्य और संवेदनशील पुलिस को करनी चाहिए. घटना में 10 से 15 पुलिस वाले नजर आ रहे हैं, जबकि कार्रवाई सिर्फ तीन पुलिसवालों पर की गई है.

दूसरे पक्ष की तरफ से दायर एफआईआर पर भी जरनैल सिंह ने सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा है कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया था कि पीड़ित ड्राइवर पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और उसका एमएलसी करवाने के बाद पुलिस द्वारा उसे घर छोड़ भी दिया गया, लेकिन 18 जून 2019 को पुलिस द्वारा जारी बयान में पीड़ित पर एफआईआर करने की बात कही गई है, साथ ही बार-बार अनुरोध करने पर भी पुलिस द्वारा एफआईआर की कॉपी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है, जिससे पता चल सके कि पीड़ित पर क्या कार्रवाई की जा रही है.

AAP MLA jarnail singh wrote letter to amit shah over mukharjee nagar case
AAP विधायक ने अमित शाह को लिखा पत्र

गृह मंत्री को संबोधित करते हुए जरनैल सिंह ने कहा है कि 'माननीय गृह मंत्री जी दिल्ली पुलिस सीधे आपके नियंत्रण में आती है. ऐसी घटना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करती है. आपसे आशा है कि आप दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस घटना का तुरंत संज्ञान लेंगे. बाकी दोषी पुलिस वालों पर भी सख्त कार्रवाई करेंगे और पुलिसकर्मियों को इस तरीके की स्थिति को संवेदनशीलता से नियंत्रित करने के लिए कोई सख्त निर्देश जारी करेंगे, जिससे आगे से ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.'

19 जून की है घटना

गौरतलब है कि 19 जून को पूर्वी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक ग्रामीण सेवा चालक सरबजीत की दिल्ली पुलिस के साथ मारपीट हुई थी. इस घटना के बाद अगले दिन सुबह ही मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सरबजीत से मिलने उनके घर पहुंचे थे. उसके बाद से आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर पूरी तरह से सरबजीत के साथ खड़ी है. अब देखना यह है कि गृह मंत्री अमित शाह को लिखी गई जरनैल सिंह की चिट्ठी का क्या असर होता है.

नई दिल्ली: मुखर्जी नगर में ग्रामीण सेवा ड्राइवर की पुलिस के साथ हुई मारपीट का मामला अब पूरी तरह से सियासी रूप ले चुका है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह ने गृह मंत्री को पत्र लिखा है.

तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र के जरिए 16 जून 2019 को मुखर्जी नगर में हुई पूरी घटना से अवगत कराया है. जरनैल सिंह ने लिखा है कि किस तरह ग्रामीण सेवा के किराए की गाड़ी चला कर जीवन यापन करने वाले सरबजीत के साथ पुलिस ने नाजायज व्यवहार किया. जरनैल सिंह ने लिखा है कि पुलिस का काम कानून व्यवस्था को बनाए रखना है, उसके द्वारा यह हरकत किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए.

AAP MLA jarnail singh wrote letter to amit shah over mukharjee nagar case
AAP विधायक ने अमित शाह को लिखा पत्र

स्थिति काबू करने में पुलिस रही फेल

सिर्फ 3 पुलिसकर्मियों पर ही हुई कार्रवाई को लेकर भी जरनैल सिंह ने सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा है कि पूरे घटनाक्रम पर यदि नजर डालें तो पता चलता है कि दिल्ली पुलिस स्थिति को उस तरीके से काबू करने में असफल रही, जैसे सभ्य और संवेदनशील पुलिस को करनी चाहिए. घटना में 10 से 15 पुलिस वाले नजर आ रहे हैं, जबकि कार्रवाई सिर्फ तीन पुलिसवालों पर की गई है.

दूसरे पक्ष की तरफ से दायर एफआईआर पर भी जरनैल सिंह ने सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा है कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया था कि पीड़ित ड्राइवर पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और उसका एमएलसी करवाने के बाद पुलिस द्वारा उसे घर छोड़ भी दिया गया, लेकिन 18 जून 2019 को पुलिस द्वारा जारी बयान में पीड़ित पर एफआईआर करने की बात कही गई है, साथ ही बार-बार अनुरोध करने पर भी पुलिस द्वारा एफआईआर की कॉपी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है, जिससे पता चल सके कि पीड़ित पर क्या कार्रवाई की जा रही है.

AAP MLA jarnail singh wrote letter to amit shah over mukharjee nagar case
AAP विधायक ने अमित शाह को लिखा पत्र

गृह मंत्री को संबोधित करते हुए जरनैल सिंह ने कहा है कि 'माननीय गृह मंत्री जी दिल्ली पुलिस सीधे आपके नियंत्रण में आती है. ऐसी घटना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करती है. आपसे आशा है कि आप दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस घटना का तुरंत संज्ञान लेंगे. बाकी दोषी पुलिस वालों पर भी सख्त कार्रवाई करेंगे और पुलिसकर्मियों को इस तरीके की स्थिति को संवेदनशीलता से नियंत्रित करने के लिए कोई सख्त निर्देश जारी करेंगे, जिससे आगे से ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.'

19 जून की है घटना

गौरतलब है कि 19 जून को पूर्वी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक ग्रामीण सेवा चालक सरबजीत की दिल्ली पुलिस के साथ मारपीट हुई थी. इस घटना के बाद अगले दिन सुबह ही मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सरबजीत से मिलने उनके घर पहुंचे थे. उसके बाद से आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर पूरी तरह से सरबजीत के साथ खड़ी है. अब देखना यह है कि गृह मंत्री अमित शाह को लिखी गई जरनैल सिंह की चिट्ठी का क्या असर होता है.

Intro:मुखर्जी नगर में ग्रामीण सेवा ड्राइवर की पुलिस के साथ हुई मारपीट का मामला अब पूरी तरह से सियासी रूप ले चुका है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह ने गृह मंत्री को पत्र लिखा है.


Body:नई दिल्ली: तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे अपने पत्र के जरिए 16 जून 2019 को मुखर्जी नगर में हुई पूरी घटना से अवगत कराया है. जरनैल सिंह ने विस्तार से लिखा है कि किस तरह ग्रामीण सेवा के किराए की गाड़ी चला कर जीवन यापन करने वाले सरबजीत के साथ पुलिस द्वारा नाजायज व्यवहार किया गया. जनरल सिंह ने लिखा है कि पुलिस का काम कानून व्यवस्था को बनाए रखना है, उसके द्वारा यह हरकत किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए.

सिर्फ 3 पुलिसकर्मियों पर ही हुई कार्रवाई को लेकर भी जरनैल सिंह ने सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा है कि पूरे घटनाक्रम पर यदि नजर डालें तो पता चलता है कि दिल्ली पुलिस स्थिति को उस तरीके से काबू करने में असफल रही, जैसे सभ्य और संवेदनशील पुलिस को करनी चाहिए. घटना में 10 से 15 पुलिस वाले नजर आ रहे हैं, जबकि कार्रवाई सिर्फ तीन पुलिसवालों पर की गई है.

दूसरे पक्ष की तरफ से दायर एफआईआर पर भी जरनैल सिंह ने सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा है कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया था कि पीड़ित ड्राइवर पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और उसका एमएलसी करवाने के बाद पुलिस द्वारा उसे घर छोड़ भी दिया गया, लेकिन 18 जून 2019 को पुलिस द्वारा जारी बयान में पीड़ित पर एफआईआर करने की बात कही गई है, साथ ही बार-बार अनुरोध करने पर भी पुलिस द्वारा एफआईआर की कॉपी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है, जिससे पता चल सके कि पीड़ित पर क्या कार्रवाई की जा रही है.

गृह मंत्री को संबोधित करते हुए जरनैल सिंह ने कहा है कि 'माननीय गृह मंत्री जी दिल्ली पुलिस सीधे आपके नियंत्रण में आती है. ऐसी घटना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करती है. आपसे आशा है कि आप दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस घटना का तुरंत संज्ञान लेंगे, बाकी दोषी पुलिस वालों पर भी सख्त कार्रवाई करेंगे और पुलिसकर्मियों को इस तरीके की स्थिति को संवेदनशीलता से नियंत्रित करने के लिए कोई सख्त निर्देश जारी करेंगे, जिससे आगे से ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.'


Conclusion:गौरतलब है कि 19 जून को पूर्वी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक ग्रामीण सेवा चालक सरबजीत की दिल्ली पुलिस के साथ मारपीट हुई थी. इस घटना के बाद अगले दिन सुबह ही मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सरबजीत से मिलने उनके घर पहुंचे थे. उसके बाद से आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर पूरी तरह से सरबजीत के साथ खड़ी है. अब देखना यह है कि गृह मंत्री अमित शाह को लिखी गई जरनैल सिंह की चिट्ठी का क्या असर होता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.