नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता से शिक्षा को लेकर जो वादे किए थे, वह उसे पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को बुराड़ी विधानसभा के उत्तराखंड कॉलोनी में दिल्ली सरकार द्वारा एक नया स्कूल बनाने के लिए विधायक संजीव झा द्वारा स्कूल का शिलान्यास किया. यह स्कूल लगभग 37 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा, जिसमें लगभग 49 क्लासरूम, प्लेग्राउंड, ऑडिटोरियम, साइंस लैब और लाइब्रेरी समेत बच्चों के लिए कई डिजिटल क्लासेस भी शुरू की जाएंगी.
इस दौरान उन्होंने एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा किए जाने वाले कामों की गति रोक रहे हैं. साथ ही उन्होंने एलजी पर मोहल्ला क्लीनिक में इलाज रुकवाने का भी आरोप लगाया. बता दें कि बुराड़ी की उत्तराखंड कॉलोनी में बनने वाले दिल्ली सरकार के इस स्कूल की इमारत 4 मंजिला होगी. इस विधानसभा में पहले से ही दो सर्वोदय विद्यालय हैं जिनमें सुबह और शाम की शिफ्ट में करीब 12 हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा लेते हैं. स्कूल के शिलान्यास के बाद स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है.
यह भी पढ़ें-Amity स्कूल की छात्रा ने बनाया जीरो कार्बन उत्सर्जन वाला एग्रो व्हीकल, कृषकों के लिए साबित होगा वरदान
उनका कहना है कि उत्तराखंड कॉलोनी में रहने वाले बच्चों को कई किलोमीटर दूर सफर तय करके सर्वोदय कन्या व सर्वोदय बाल विद्यायल में पढ़ने जाना होता है. लेकिन नया स्कूल बनन से यह समस्या दूर हो जाएगी. गौरतलब है कि नए स्कूल का शिलान्यास किए जाने के बाद बच्चों को घर के पास ही अच्छी शिक्षा मिल सकेगी, जिससे अभिभावकों की चिंता भी दूर होगी. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि यह स्कूल कब तक बनकर तैयार होता है.
यह भी पढ़ें-भाजपा ने 17 विधानसभा क्षेत्रों में जन चेतना सभा के माध्यम से केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना