नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर गुर्जर चौक से रामलीला मैदान तक जाने वाली सड़क का विधायक संजीव झा ने उद्घाटन किया. मकर संक्रांति पर विधायक संजीव झा द्वारा सड़क का नाम श्री राम जानकी पथ के नाम पर रखा गया. विधायक ने जनता को आश्वासन दिया कि जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होगा.
सड़क के बनने से मुकुंदपुर वासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. वहीं, राम जन्मभमि अयोध्या उद्घाटन से पहले दिल्ली की एक मुख्य सड़क का नाम राम जानकी पथ रखने को लेकर सियासत तेज हो गई है. कहा जा रहा है आखिरकार आम आदमी पार्टी को भी राम नाम का सहारा लेना पड़ा. और दिल्ली में बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर 60 फुटा रोड का नाम राम जानकी पथ रखा गया.
बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर इलाके में जाम की समस्या से लोगों को हर रोज जूझना पड़ता है. समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बुराड़ी अथॉरिटी से गुर्जर चौक होते हुए समता बिहार, मुकुंदपुर डी ब्लॉक से मुकुंदपुर रामलीला ग्राउंड तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य शुरू किया गया. यह करीब 60 फुट चौड़ी है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 'घर बचाओ भाजपा हटाओ अभियान' चलाएगी AAP, गोपाल राय बोले- गरीबों से नफरत करती है BJP
वहीं, पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनों तरफ छोटे नाले और बीच में सीवरेज पाइप लाइन डाली गई है. जिससे जल जमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. साथ ही मुकुंदपुर वासियों को जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी. विधायक संजीव झा यहां पर पहुंचे और मकर संक्रांति के मौके पर मुकुंदपुर वासियों को तोहफा देते हुए इस सड़क का लोकार्पण करते हुए सड़क का नाम श्रीराम जानकी पथ रखा गया.
ये भी पढ़ें : अब इलाज से मना नहीं करेंगे दिल्ली सरकार के अस्पताल, मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर करने पर देनी होगी जानकारी