नई दिल्ली/नोएडा: कमिश्नेट गौतमबुद्ध नगर स्तर पर गठित स्थापना बोर्ड की आहूत हुई गोष्ठी में अपराध नियंत्रण एवं बेहतर कानून-व्यवस्था हेतु अपर पुलिस उपायुक्तगण और सहायक पुलिस आयुक्तगण के कार्य विभाजन में परिवर्तन किये जाने का निर्णय लिया गया है. इसमें तीन एडिशनल डीसीपी और 6 सहायक पुलिस आयुक्त शामिल है.
स्थापना बोर्ड द्वारा किए गए स्थानांतरण मे अनिल कुमार यादव-अपर पुलिस उपायुक्त (Additional Deputy Commissioner of Police Noida) अपराध, कानून एवं व्यवस्था के साथ-साथ स्टाफ ऑफिसर का अतिरिक्त प्रभार मिला है. विशाल पाण्डेय को अपर पुलिस उपायुक्त, ग्रेटर नोएडा से अपर पुलिस उपायुक्त चुनाव सेल एवं गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय/एक्सपोमार्ट मे प्रस्तावित वी०आई०पी० भ्रमण कार्यक्रम हेतु प्रभारी अधिकारी का प्रभार मिला है.
दिनेश कुमार सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त, ग्रेटर नोएडा. वहीं श्यामजीत प्रमिला सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त-4, ग्रेटर नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त, कार्यालय का प्रभार मिला है. नितिन कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय, ग्रेटर नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त चतुर्थ-ग्रेटर नोएडा का प्रभार मिला है. वहीं सुमित शुक्ला को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय, ग्रेटर नोएडा का प्रभार मिला है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे और पुलिस की हुई मुठभेड़, घायल होने पर हुआ गिरफ्तार
अमित प्रताप सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय, नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम/अभिसूचना एवं सुरक्षा का प्रभार मिला है. प्रवीण कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, अभिसूचना एवं सुरक्षा से सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय, नोएडा और सौरभ श्रीवास्तव को सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात गौतमबुद्ध नगर का प्रभार मिला है.
पुलिस सूत्रों की माने तो जल्द ही गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में और भी भारी फेरबदल होने की संभावना हैं, जिसमें अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारी और अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप