नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी इलाके में बेटे के दोस्त के प्रेम प्रसंग में बदमाशों ने बुजुर्ग ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. 60 साल के जगमोहन अपने छोटे बेटे के साथ दिल्ली के बुराड़ी इलाके के अजीत बिहार में रहते थे. पूरी घटना की जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
बता दें कि शनिवार रात को कुछ लोग जगमोहन के घर आए और खुद को पुलिसकर्मी बताया. जब मोहन को अपने साथ ले गए तो बेटे ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने हत्या को अंजाम दिया है. आरोपियों ने हत्या के बाद शव को यमुना पुस्ते के पास फेंक दिया. मृतक के बेटे से पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ है. तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने शक के आधार पर अजय अरविंद कृष्ण पाल और सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. जिसकी वजह से जगमोहन की हत्या हुई थी. पूछताछ में सामने आया कि पिता की गैर हाजरी में अरुण के घर पर उसके दोस्तों का आना-जाना था. इसी दौरान एक युवक14 फरवरी को अपनी महिला दोस्त के साथ पहुंच गया.
सभी ने वहां पर शराब पी और कुछ समय बाद जब लड़की नशे की हालत में अपने घर पहुंची तो मां ने उससे सख्ती से पूछताछ कि तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. लड़की के पूछने पर उसने जगमोहन के घर का पता अपने परिवार वालों को बता दिया. फिर लड़की के परिजन अजय अपने दोस्तों के साथ पुलिसकर्मी बन कर जगमोहन के घर पहुंच गया और जगमोहन को घर से ले जाकर उसकी हत्या कर दी.
इस मामले में फिलहाल तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है और चौथे आरोपी की तलाश कर रही है. जिसे जल्द से जल्द पकड़ने का दावा भी किया जा रहा है.