नई दिल्ली: दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके में रानी झांसी रोड पर आज सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को काबू करने की कोशिश की. हादसे में 43 लोगों की मौत हो चुकी है. 56 से ज्यादा लोगों का किया गया, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं.
अनाज मंडी इलाके में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि रिहायशी इलाके में गैरकानूनी तरीके से फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इसमें लगी आग को काबू करने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची.
43 लोगों की मौत
देखते ही देखते आग बढ़ती ही चली गई. रेस्क्यू किए गए घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल की ओर से अब तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. घायलों को 4 अलग-अलग अस्पतालों (आरएमएल, एलएनजेपी, हिंदू राव और सफदरजंग) में भर्ती कराया गया है.
सुबह 5 बजे की घटना
ये घटना सुबह करीब 5 बजे की है. दमकल विभाग को सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर ये सूचना मिली थी कि फिल्मिस्तान की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. दमकल विभाग की 30 गाड़ियां वहां पहुंची, लेकिन संकरी गलियां होने के चलते दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.