ETV Bharat / state

बुराड़ी में बने 6 गज के मकान पर लटकी MCD की तलवार, लोग बोले- देखने लायक है मकान - दिल्ली के बुराड़ी में 6 गज में बने मकान पर एमसीडी की कार्यवाही

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 6 गज में बना चर्चित 3 मंजिला मकान एक बार फिर सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि नियमों को ताख पर रख ये मकान बनाया गया था, जो MCD द्वारा कभी भी तोड़ा जा सकता है. इलाके के लोग दावा कर रहे हैं कि मकान में न सिर्फ नायाब नक्काशी है बल्कि पूरी मजबूती के साथ इसे बनाया गया है.

MCD's sword hangs on 6 yard house in Burari in Delhi, can be broken anytime
6 गज में बना चर्चित 3 मंजिला मकान
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 2:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 6 गज में बना चर्चित 3 मंजिला मकान एक बार फिर सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि नियमों को ताख पर रख ये मकान बनाया गया था, जो MCD द्वारा कभी भी तोड़ा जा सकता है. फिलहाल जहां ये मकान बना है, वो कच्ची कॉलोनी है और आने वाले समय में कॉलोनी रेगुलराइज के लिए पास होती है तो इस मकान पर खतरा हो सकता है.

6 गज में बना चर्चित 3 मंजिला मकान

यह भी पढ़ें:- किराड़ी: इंदर एनक्लेव में बिजली ना लगने से 9 महीने से अंधेरे में रह रहा है परिवार



झरोदा वार्ड के गली नं. 65 के पास बने 6 गज का तीन मंजिला मकान को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. लेकिन अब इस पर एमसीडी कार्यवाही कर सकती है. जिसको लेकर न सिर्फ स्थानीय लोगों में बेचैनी है बल्कि मकान मालिक भी परेशान है. इलाके के लोग दावा कर रहे हैं कि मकान में न सिर्फ नायाब नक्काशी है बल्कि पूरी मजबूती के साथ इसे बनाया गया है, वो भी महज 6 गज जमीन पर. इसे एक स्थानीय प्रापर्टी डीलर ने अरुण नाम के एक मिस्त्री को बेचा था. जिसके बाद अरुण ने न सिर्फ अपनी जमा पूंजी लगाई, बल्कि इसका नक्शा और डिजाइन खुद बनाकर 3 मंजिला इमारत की शक्ल दी. जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मशहूर मकान को MCD को नही छेड़ना चाहिए.


स्थानीय निगम पार्षद ने मकान को बचाने का दिया आश्वासन

करीब 7 साल पहले बनाए गए इस मकान को लेकर स्थानीय निगम पार्षद भी चिंतित हैं. उनका कहना है कि उनके झरोदा वार्ड के कच्ची कॉलोनी में जिस वक्त ये मकान बना उस वक्त यहां अनेको मकान बने. जो जितना सक्षम है उतने में गुजारा करने लायक मकान बनाया है. लेकिन 6 गज में बना ये मकान लोगों की नजर में अनोखा तो है ही. लेकिन भविष्य में जब ये क़लोनी रेगुलराइज होती है तो इसका नक्शा पास होना मुश्किल है. जिसको लेकर अड़चवे आ सकती हैं. फिर भी स्थानीय निगम पार्षद ने भरोसा दिलाया है कि इस विषय पर वे MCD के बड़े अधिकारियों के साथ बात करेंगी, ताकी मकान को बचाया जा सके.


MCD की कार्रवाई नहीं चाहते स्थानीय निवासी


फिलहाल 6 गज के बने इस मकान में एक किरायेदार अपने परिवार के साथ रह रहा है. मकान बनाने वाला मिस्त्री कहीं और रहता है. स्थानीय निवासी में से कोई भी यह नहीं चाहता कि इस मकान पर MCD द्वारा कार्रवाई की जाए, क्योंकि एक गरीब ने पूरा दिमाग लगाकर इस मकान को बनाया है. जिसकी वजह से यह चर्चा का विषय बन गया.

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 6 गज में बना चर्चित 3 मंजिला मकान एक बार फिर सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि नियमों को ताख पर रख ये मकान बनाया गया था, जो MCD द्वारा कभी भी तोड़ा जा सकता है. फिलहाल जहां ये मकान बना है, वो कच्ची कॉलोनी है और आने वाले समय में कॉलोनी रेगुलराइज के लिए पास होती है तो इस मकान पर खतरा हो सकता है.

6 गज में बना चर्चित 3 मंजिला मकान

यह भी पढ़ें:- किराड़ी: इंदर एनक्लेव में बिजली ना लगने से 9 महीने से अंधेरे में रह रहा है परिवार



झरोदा वार्ड के गली नं. 65 के पास बने 6 गज का तीन मंजिला मकान को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. लेकिन अब इस पर एमसीडी कार्यवाही कर सकती है. जिसको लेकर न सिर्फ स्थानीय लोगों में बेचैनी है बल्कि मकान मालिक भी परेशान है. इलाके के लोग दावा कर रहे हैं कि मकान में न सिर्फ नायाब नक्काशी है बल्कि पूरी मजबूती के साथ इसे बनाया गया है, वो भी महज 6 गज जमीन पर. इसे एक स्थानीय प्रापर्टी डीलर ने अरुण नाम के एक मिस्त्री को बेचा था. जिसके बाद अरुण ने न सिर्फ अपनी जमा पूंजी लगाई, बल्कि इसका नक्शा और डिजाइन खुद बनाकर 3 मंजिला इमारत की शक्ल दी. जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मशहूर मकान को MCD को नही छेड़ना चाहिए.


स्थानीय निगम पार्षद ने मकान को बचाने का दिया आश्वासन

करीब 7 साल पहले बनाए गए इस मकान को लेकर स्थानीय निगम पार्षद भी चिंतित हैं. उनका कहना है कि उनके झरोदा वार्ड के कच्ची कॉलोनी में जिस वक्त ये मकान बना उस वक्त यहां अनेको मकान बने. जो जितना सक्षम है उतने में गुजारा करने लायक मकान बनाया है. लेकिन 6 गज में बना ये मकान लोगों की नजर में अनोखा तो है ही. लेकिन भविष्य में जब ये क़लोनी रेगुलराइज होती है तो इसका नक्शा पास होना मुश्किल है. जिसको लेकर अड़चवे आ सकती हैं. फिर भी स्थानीय निगम पार्षद ने भरोसा दिलाया है कि इस विषय पर वे MCD के बड़े अधिकारियों के साथ बात करेंगी, ताकी मकान को बचाया जा सके.


MCD की कार्रवाई नहीं चाहते स्थानीय निवासी


फिलहाल 6 गज के बने इस मकान में एक किरायेदार अपने परिवार के साथ रह रहा है. मकान बनाने वाला मिस्त्री कहीं और रहता है. स्थानीय निवासी में से कोई भी यह नहीं चाहता कि इस मकान पर MCD द्वारा कार्रवाई की जाए, क्योंकि एक गरीब ने पूरा दिमाग लगाकर इस मकान को बनाया है. जिसकी वजह से यह चर्चा का विषय बन गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.