ETV Bharat / state

घंटाघर इलाके में मोबाइल पर बात में मशगूल छात्रा चौथी मंजिल से गिरी, हालत गंभीर

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 21, 2023, 1:10 PM IST

12th class student fell from fourth floor: घंटाघर इलाके में मोबाइल पर बात करते समय 12वीं की एक छात्रा चौथी मंजिल से गिरकर बुरी तरह से घयाल हो गई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: आज के समय में जहां मोबाइल फोन लोगों की जरूरत बन गया है, वहीं कभी-कभी यह दुर्घटना को दावत देने वाला भी साबित हो जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तरी दिल्ली के घंटाघर इलाके में सामने आया है. यहां मोबाइल फोन पर बाते करते हुए एक नाबालिग लड़की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से नीचे गिर गई. गंभीर हालत में उसे नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर
रही है.

ये भी पढ़ें: जानलेवा बन रहे हैं आवारा कुत्ते! दिल्ली में इनसे निपटने को लेकर हुई चर्चा

डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने बताया की घायल लड़की को सिविल लाइंस के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. लड़की की उम्र 17 साल है और वह 12वीं की स्टूडेंट है. बुधवार रात 10:54 बजे सिविल लाइंस के ट्रामा सेंटर से पुलिस को सूचना मिली कि सब्जी मंडी के घंटाघर के पास हरफूल सिंह बिल्डिंग से घायल हालत में एक नाबालिक लड़की को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि लड़की को उसके पिता हॉस्पिटल लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी चौथी मंजिल से नीचे गिर गई थी. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने पाया कि बिल्डिंग के बाहर सड़क पर खून बिखरा हुआ है. वहां पर पुलिस को कोई भी फैमिली मेंबर नहीं मिला।

सब्जी मंडी थाने की पुलिस टीम ने मौके पर आगे की छानबीन और सबूत जुटाने के लिए क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया. पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में कोई संदिग्ध मामला नजर नहीं आ रहा है. परिवार से भी पूछताछ की जा रही है. डीसीपी ने कहा कि लड़की की हालात सीरियस है लेकिन स्थिर बनी हुई है.

परिवार वालों ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी मोबाइल पर बात करते हुए अचानक बैलेंस खोकर होकर नीचे गिर पड़ी. हालांकि पुलिस को लड़की का मोबाइल नीचे नहीं मिला वह कमरे में ही था. पुलिस इन सब बातों की छानबीन कर रही है. लड़की की हालत में सुधार होने पर उसके द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हर्ष विहार में फुट ओवर ब्रिज से गिरकर किशोर की मौत, लापरवाही से मौत का मामला दर्ज

नई दिल्ली: आज के समय में जहां मोबाइल फोन लोगों की जरूरत बन गया है, वहीं कभी-कभी यह दुर्घटना को दावत देने वाला भी साबित हो जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तरी दिल्ली के घंटाघर इलाके में सामने आया है. यहां मोबाइल फोन पर बाते करते हुए एक नाबालिग लड़की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से नीचे गिर गई. गंभीर हालत में उसे नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर
रही है.

ये भी पढ़ें: जानलेवा बन रहे हैं आवारा कुत्ते! दिल्ली में इनसे निपटने को लेकर हुई चर्चा

डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने बताया की घायल लड़की को सिविल लाइंस के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. लड़की की उम्र 17 साल है और वह 12वीं की स्टूडेंट है. बुधवार रात 10:54 बजे सिविल लाइंस के ट्रामा सेंटर से पुलिस को सूचना मिली कि सब्जी मंडी के घंटाघर के पास हरफूल सिंह बिल्डिंग से घायल हालत में एक नाबालिक लड़की को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि लड़की को उसके पिता हॉस्पिटल लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी चौथी मंजिल से नीचे गिर गई थी. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने पाया कि बिल्डिंग के बाहर सड़क पर खून बिखरा हुआ है. वहां पर पुलिस को कोई भी फैमिली मेंबर नहीं मिला।

सब्जी मंडी थाने की पुलिस टीम ने मौके पर आगे की छानबीन और सबूत जुटाने के लिए क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया. पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में कोई संदिग्ध मामला नजर नहीं आ रहा है. परिवार से भी पूछताछ की जा रही है. डीसीपी ने कहा कि लड़की की हालात सीरियस है लेकिन स्थिर बनी हुई है.

परिवार वालों ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी मोबाइल पर बात करते हुए अचानक बैलेंस खोकर होकर नीचे गिर पड़ी. हालांकि पुलिस को लड़की का मोबाइल नीचे नहीं मिला वह कमरे में ही था. पुलिस इन सब बातों की छानबीन कर रही है. लड़की की हालत में सुधार होने पर उसके द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हर्ष विहार में फुट ओवर ब्रिज से गिरकर किशोर की मौत, लापरवाही से मौत का मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.