नई दिल्ली/नोएडा: 2019 के लोकसभा चुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए RTO विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्धारित स्थान पर समय से पहुंचाने और काम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पढ़ें ये रिपोर्ट...
RTO विभाग पूरे जिले में सैकड़ों वाहन उपलब्ध कराएगा, जिसके माध्यम से सभी अधिकारी और कर्मचारी सही समय पर अपना काम कर पाएंगे.
2019 लोकसभा चुनाव सही से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा जहां तमाम तरह के आदेश और निर्देश जारी किए जा रहे हैं, वहीं RTO विभाग पूरे जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से निर्धारित स्थान पर पहुंचने के लिए वाहनों की व्यवस्था करने में जुटा हुआ है.
अधिकारी कर्मचारी करेंगे वाहनों का उपयोग
इस बात की जानकारी देते हुए नोएडा के ARTO प्रशासन एके पांडे ने बताया कि RTO विभाग निर्वाचन विभाग को 400 बड़े वाहन और 600 छोटे वाहन उपलब्ध कराएगा. जिसका प्रयोग चुनाव में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा.
इन वाहनों से सेक्टर जोनल बूथ लेवल के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही ईवीएम मशीनें भी ले जाने का काम किया जाएगा. ARTO ने बताया कि 400 बड़े वाहनों में सभी बसे होंगी जबकि अधिकारियों के प्रयोग के लिए 600 छोटे वाहन कार के रूप में होगी.