ETV Bharat / state

सब्जियों के कैरेट में छिपा कर हरियाणा से लाई जा रही लाखों की अवैध शराब जब्त

नई दिल्ली/नोएडा: मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आबकारी विभाग ने चौगानपुर गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान हरियाणा से तस्करी कर एक कैंटर में लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. ये शराब सब्जी के कैरेट के पीछे छुपा कर ले जाई जा रही थी.

लाखों की अवैध शराब जब्त
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 2:31 PM IST

जिस कैंटर में शराब छुपा कर लाई जा रही थी उसका ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल हो गया. आबकारी विभाग ने इकोटेक 3 थाने में आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

लाखों की अवैध शराब जब्त
undefined

218 पेटी शराब बरामद
आबकारी विभाग ने जब कैंटर की जांच शुरू की तो सब्जी के कैरेट के पीछे छुपा कर रखी गई है शराब की एक के बाद 1 पेटियां निकलने लगी. कुल 218 पेटी शराब बरामद हुई. आबकारी अधिकारी ने बताया कि सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से शराब की एक बड़ी खेप ग्रेटर नोएडा से होकर गुजरने वाली है.

वाहनों की चेकिंग
सूचना पर विश्वास कर सुरेंद्र यादव आबकारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ खेड़ा चौगानपुर गोल चक्कर के पास पुलिस लाइन की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे. तभी एक कैंटर पुलिस लाइन की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया. जिससे टीम के सदस्यों ने रुकने का इशारा किया परंतु कैंटर चालक गाड़ी रोकने के बजाय गाड़ी भागने लगा.

कैंटर का किया पीछा
आबकारी विभाग के सदस्य ने पीछा किया तो आगे जाकर गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके ढाले में सब्जी रखने वाले खाली क्रेट रखे हुए थे. जब खाली क्रेट को हटाया गया तो उसके पीछे 218 पेटी शराब बरामद हुई.

undefined

कुल 2616 बोतल 750ml की अवैध शराब
जांच करने पर प्रत्येक पेटी में 12 बोतल पाई गई. इस प्रकार कुल 2616 बोतल 750ml की अवैध शराब बरामद हुई. अवैध शराब के साथ कैंटर को कब्जे में लिया गया. बरामद शराब की कीमत लगभग 9 लाख है. इकोटेक 3 थाने में संबंधित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

130 पव्वे हरियाणा मार्का शराब बरामद
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब के संबंध में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से अभियान चला रखा है, जिसके अंतर्गत आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने 14 फरवरी को जनपद के विभिन्न जगहों से अलग-अलग ब्रांड की अभी तक कुल 130 पव्वे हरियाणा मार्का शराब बरामद की है.
छापेमारी की कार्रवाई सेक्टर-5, सेक्टर-8, चौडा रघुनाथपुर की झुग्गी और सिरसा टोल ब्रिज के पास रोड चेकिंग की गई. रघुनाथपुर में 130 संतरा ब्रांड की शराब जप्त कर संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोजन पंजीकृत किया गया. अधिकारी का कहना है कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

undefined

जिस कैंटर में शराब छुपा कर लाई जा रही थी उसका ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल हो गया. आबकारी विभाग ने इकोटेक 3 थाने में आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

लाखों की अवैध शराब जब्त
undefined

218 पेटी शराब बरामद
आबकारी विभाग ने जब कैंटर की जांच शुरू की तो सब्जी के कैरेट के पीछे छुपा कर रखी गई है शराब की एक के बाद 1 पेटियां निकलने लगी. कुल 218 पेटी शराब बरामद हुई. आबकारी अधिकारी ने बताया कि सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से शराब की एक बड़ी खेप ग्रेटर नोएडा से होकर गुजरने वाली है.

वाहनों की चेकिंग
सूचना पर विश्वास कर सुरेंद्र यादव आबकारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ खेड़ा चौगानपुर गोल चक्कर के पास पुलिस लाइन की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे. तभी एक कैंटर पुलिस लाइन की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया. जिससे टीम के सदस्यों ने रुकने का इशारा किया परंतु कैंटर चालक गाड़ी रोकने के बजाय गाड़ी भागने लगा.

कैंटर का किया पीछा
आबकारी विभाग के सदस्य ने पीछा किया तो आगे जाकर गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके ढाले में सब्जी रखने वाले खाली क्रेट रखे हुए थे. जब खाली क्रेट को हटाया गया तो उसके पीछे 218 पेटी शराब बरामद हुई.

undefined

कुल 2616 बोतल 750ml की अवैध शराब
जांच करने पर प्रत्येक पेटी में 12 बोतल पाई गई. इस प्रकार कुल 2616 बोतल 750ml की अवैध शराब बरामद हुई. अवैध शराब के साथ कैंटर को कब्जे में लिया गया. बरामद शराब की कीमत लगभग 9 लाख है. इकोटेक 3 थाने में संबंधित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

130 पव्वे हरियाणा मार्का शराब बरामद
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब के संबंध में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से अभियान चला रखा है, जिसके अंतर्गत आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने 14 फरवरी को जनपद के विभिन्न जगहों से अलग-अलग ब्रांड की अभी तक कुल 130 पव्वे हरियाणा मार्का शराब बरामद की है.
छापेमारी की कार्रवाई सेक्टर-5, सेक्टर-8, चौडा रघुनाथपुर की झुग्गी और सिरसा टोल ब्रिज के पास रोड चेकिंग की गई. रघुनाथपुर में 130 संतरा ब्रांड की शराब जप्त कर संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोजन पंजीकृत किया गया. अधिकारी का कहना है कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

undefined
Intro:मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में आबकारी विभाग को उस समय बड़ी सफलता मिली जब खेड़ा चौगानपुर गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान हरियाणा से तस्करी कर एक कैंटर में लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा ये शराब सब्जी के क्रेट के पीछे छुपा कर ले जाई जा रही थी कैंटर का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल हो गया आबकारी विभाग ने इकोटेक 3 थाने में आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


Body:आबकारी विभाग ने जब कैंसर की जांच शुरू की तब पहले सब्जी के क्रेट और उसके पीछे छुपा कर रखी गई है शराब की एक के बाद 1 पेटियां निकलने लगी कुल 218 पेटी इंपैक्ट थ्री एक्स रम की बरामद हुई आबकारी अधिकारी ने बताया कि सुबह मुखबीर से सूचना मिली कि हरियाणा से शराब की एक बड़ी खेप ग्रेटर नोएडा से होकर गुजरने वाली है सूचना पर विश्वास कर सुरेंद्र यादव आबकारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ खेड़ा चौगानपुर गोल चक्कर के पास पुलिस लाइन की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे तभी एक आईसर कैंटर पुलिस लाइन की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिससे टीम के सदस्यों ने रुकने का इशारा किया परंतु कैंटर चालक गाड़ी रोकने के बजाय गाड़ी भागने लगा आबकारी विभाग के सदस्य का पीछा किया तो आगे जाकर गाड़ी चालक छोड़कर भाग गया गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके ढाले में सब्जी रखने वाले खाली क्रेट रखे हुए थे जब खाली क्रेट को हटाया गया तो उसके पीछे 218 पेटी थ्री एक्स रम की बरामद हुई जांच करने पर प्रत्येक पेटी में 12 बोतल पाई गई इस प्रकार कुल 2616 बोतल 750ml की अवैध शराब बरामद हुई अवैध शराब के साथ आईसर कैंटर को कब्जे में लिया गया बरामद शराब की कीमत लगभग 9 लाख इकोटेक 3 थाने में संबंधित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में एफ आई आर कराई गई है।


Conclusion:जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब के संबंध में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से अभियान चला रखा है जिसके अंतर्गत आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त द्वारा 14 फरवरी को जनपद के विभिन्न जगहों से अलग अलग ब्रांड की अभी तक कुल 130 पव्वे हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई छापेमारी की कार्यवाही सेक्टर 5 ,सेक्टर 8, चौडा रघुनाथपुर की झुग्गी और सिरसा टोल ब्रिज के पास रोड चेकिंग की गई रघुनाथपुर में 130 संतरा ब्रांड की शराब जप्त कर संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोजन पंजीकृत किया गया ,उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा ।

बाईट---राकेश कुमार सिंह(जिला आबकारी अधिकारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.