ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव का हुआ ऐलान, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट है खास, जानें क्यों...

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र की 5 विधानसभा सीटों पर लोग वोट डालेंगे. नोएडा, जेवर, दादरी, खुर्जा और सिकंदराबाद इन सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होगा. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए 22.41 लाख लोग मतदान करेंगे और अपना सांसद चुनेंगे.

लोकसभा चुनाव का हुआ ऐलान, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट है खास, जानें क्यों...
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 2:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लोकसभा चुनाव 2019 का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दल चुनावी रण में कूद पड़े हैं. बता दें कि11 अप्रैल से 19 मई तक चुनाव अलग-अलग चरणों में होगा. 23 मई को उम्मीदवारों के किस्मत का पिटारा खुलेगा. ऐसे में नोएडा से सटे गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र बहुत खास है...खबर के अंदर पढ़ें पूरी रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव का हुआ ऐलान, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट है खास, जानें क्यों...

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र की 5 विधानसभा सीटों पर लोग वोट डालेंगे. नोएडा, जेवर, दादरी, खुर्जा और सिकंदराबाद इन सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होगा. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए 22.41 लाख लोग मतदान करेंगे और अपना सांसद चुनेंगे. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1232531 है और महिलाओं की संख्या 1008475 है. वहीं अगर अन्य की संख्या की बात करें तो तकरीबन 228 है.

प्रशासनिक रूप से खुर्जा और सिकंदराबाद बुलंदशहर जिले का हिस्सा है. ऐसे में अगर सिर्फ गौतमबुद्ध नगर जिले के तीनों विधानसभाओं की बात करें तो जिले में कुल 14,88,926 मतदाता हैं. इनमें 44.08% महिला और 55.90% पुरुष मतदाता हैं, जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 135 है. दूसरे नम्बर पर दादरी और तीसरे पर जेवर विधानसभा है. इन तीनों विधानसभाओं के अंतर्गत कुल आबादी 2301282 है.

बता दें कि18-19 साल के 84,916 है, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं सबसे उम्रदराज़ मतदाताओं की संख्या 12767 है. इन सभी की उम्र 80 साल से अधिक की है. इस बार 2.35 लाख नए मतदाता बढ़े हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में जिले के मतदाताओं की संख्या 12,53,574 थी, जिसमें से 7,15,111 पुरुष, 5,38,413 महिलाएं और 50 अन्य मतदाता शामिल थे.

नई दिल्ली/नोएडा: लोकसभा चुनाव 2019 का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दल चुनावी रण में कूद पड़े हैं. बता दें कि11 अप्रैल से 19 मई तक चुनाव अलग-अलग चरणों में होगा. 23 मई को उम्मीदवारों के किस्मत का पिटारा खुलेगा. ऐसे में नोएडा से सटे गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र बहुत खास है...खबर के अंदर पढ़ें पूरी रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव का हुआ ऐलान, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट है खास, जानें क्यों...

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र की 5 विधानसभा सीटों पर लोग वोट डालेंगे. नोएडा, जेवर, दादरी, खुर्जा और सिकंदराबाद इन सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होगा. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए 22.41 लाख लोग मतदान करेंगे और अपना सांसद चुनेंगे. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1232531 है और महिलाओं की संख्या 1008475 है. वहीं अगर अन्य की संख्या की बात करें तो तकरीबन 228 है.

प्रशासनिक रूप से खुर्जा और सिकंदराबाद बुलंदशहर जिले का हिस्सा है. ऐसे में अगर सिर्फ गौतमबुद्ध नगर जिले के तीनों विधानसभाओं की बात करें तो जिले में कुल 14,88,926 मतदाता हैं. इनमें 44.08% महिला और 55.90% पुरुष मतदाता हैं, जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 135 है. दूसरे नम्बर पर दादरी और तीसरे पर जेवर विधानसभा है. इन तीनों विधानसभाओं के अंतर्गत कुल आबादी 2301282 है.

बता दें कि18-19 साल के 84,916 है, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं सबसे उम्रदराज़ मतदाताओं की संख्या 12767 है. इन सभी की उम्र 80 साल से अधिक की है. इस बार 2.35 लाख नए मतदाता बढ़े हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में जिले के मतदाताओं की संख्या 12,53,574 थी, जिसमें से 7,15,111 पुरुष, 5,38,413 महिलाएं और 50 अन्य मतदाता शामिल थे.

Intro:लोकतंत्र के सबसे बड़े की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी राजनीतिक दल चुनावी राण में कूद पड़े है। 11 अप्रैल से 19 मई तक रियाया अपने हाकिम के लिए वोट करेगी। 23 मई को किस्मत का पिटारा खुलेगा। ऐसे में हम आज गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र की बात करेंगे और बताएंगे आखिर क्यों खास है ये लोकसभा।


Body:गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र की 5 विधानसभा सीटों पर लोग वोट डालेंगे। नोएडा, जेवर, दादरी, खुर्जा और सिकंदराबाद। सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होगा। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए 22.41 लाख लोग मतदान करेंगे और अपना सांसद चुनेंगे। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1232531 है और महिलाओं की संख्या 1008475 है। वहीं अगर अन्य की संख्या की बात करें तो तकरीबन 228 है।

प्रशासनिक रूप से खुर्जा और सिकंदराबाद बुलंदशहर जिले के हिस्सा है। ऐसे में अगर सिर्फ गौतमबुद्ध नगर जिले के तीनों विधानसभाओ की बात करें तो जिले में कुल 14,88,926 मतदाता है। इनमें 44.08% महिला और 55.90% पुरुष मतदाता हैं, जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 135 हैं। दूसरे नम्बर पर दादरी और तीसरे पर जेवर विधानसभा हैं। इन तीनों विधानसभाओ के अंतर्गत कुल आबादी 2301282 है।


Conclusion:आपको बता दें 18-19 साल के 84,916 है जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं सबसे उम्रदराज़ मतदाताओं की संख्या 12767 है। इन सभी की उम्र 80 साल से अधिक की है।

इस बार 2.35 लाख नए मतदाता बढ़े हैं। साल 2014 लोकसभा चुनाव में जिले के मतदाताओं की संख्या 12,53,574 थी, जिसमें से 7,15,111 पुरुष, 5,38,413 महिलाएं और 50 अन्य मतदाता शामिल थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.