ETV Bharat / state

रंग-बिरंगे फूलों के साथ रिफ्रेश कर गया फेस्टीवल, करोड़ो का हुआ कारोबार

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में चल रही 3 दिवसीय 33वीं नोएडा पुष्प प्रदर्शनी का समापन हो गया. पुष्प प्रदर्शनी का पहला पुरस्कार कुमार मंगलम बिरला हाऊस ने जीता.

author img

By

Published : Feb 25, 2019, 4:05 AM IST

रंग-बिरंगे फूलों के साथ रिफ्रेश कर गया फेस्टीवल

वीक एंड होने की वजह से अंतिम दिन हजारों लोग परिवार समेत प्रदर्शनी में फूलों की प्रजातियां देखने पहुंचे. इस दौरान पौधों की जमकर खरीदारी हुई. 3 दिन तक चली पुष्प प्रदर्शनी में तीन करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ.

40 लाख लोगों ने की खरीददारी
फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के महेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिन में तीन करोड़ 40 लाख रुपये की लोगों ने खरीदारी की है. इस बार प्रदर्शनी में लोगों ने सबसे ज्यादा पौधे वायु को शुद्ध करने वाले बिके. प्रदर्शनी में लगे सभी स्टॉलों पर लोगों की भीड़ दिखी. वहीं इस बार स्टेडियम में दिल के आकार की आकृति बनायी गई थी, जहां पर लोगों ने जमकर फूलों के साथ सेल्फ भी ली. लोगो की भीड़ और हुए कारोबार से आयोजक भी खुश नजर आए।

रंग-बिरंगे फूलों के साथ रिफ्रेश कर गया फेस्टीवल

7500 किस्म के पौधे शामिल
इस बार प्रदर्शनी में 87 स्टॉल लगा कर 7500 किस्म के फूलों को शामिल किया गया था. इसके अलावा पुष्पों से तैयार की गई जानवरों की आकृति व एंटी स्मोग पौधे आकर्षण का केंद्र रहे. प्रदर्शनी के आखिरी दिन विभिन्न संस्थानों के करीब 75 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। बेहतरीन पौधरोपण के लिए कुमार मंगलम को प्रथम स्थान मिला है, जबकि एनडीएमएसी को बेहतर बागवानी के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ.

इस मौके पर लैंड स्केपिक, सब्जियों पर नक्काशी की कला, रंगोली चित्रकला, पुष्प प्रतियोगिता, गमलों का कलात्मक संयोजन के अलावा कई अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई. मेले में फोटोग्राफी, प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन की पत्नी रीना टंडन ने पुरस्कृत किया.

वीक एंड होने की वजह से अंतिम दिन हजारों लोग परिवार समेत प्रदर्शनी में फूलों की प्रजातियां देखने पहुंचे. इस दौरान पौधों की जमकर खरीदारी हुई. 3 दिन तक चली पुष्प प्रदर्शनी में तीन करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ.

40 लाख लोगों ने की खरीददारी
फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के महेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिन में तीन करोड़ 40 लाख रुपये की लोगों ने खरीदारी की है. इस बार प्रदर्शनी में लोगों ने सबसे ज्यादा पौधे वायु को शुद्ध करने वाले बिके. प्रदर्शनी में लगे सभी स्टॉलों पर लोगों की भीड़ दिखी. वहीं इस बार स्टेडियम में दिल के आकार की आकृति बनायी गई थी, जहां पर लोगों ने जमकर फूलों के साथ सेल्फ भी ली. लोगो की भीड़ और हुए कारोबार से आयोजक भी खुश नजर आए।

रंग-बिरंगे फूलों के साथ रिफ्रेश कर गया फेस्टीवल

7500 किस्म के पौधे शामिल
इस बार प्रदर्शनी में 87 स्टॉल लगा कर 7500 किस्म के फूलों को शामिल किया गया था. इसके अलावा पुष्पों से तैयार की गई जानवरों की आकृति व एंटी स्मोग पौधे आकर्षण का केंद्र रहे. प्रदर्शनी के आखिरी दिन विभिन्न संस्थानों के करीब 75 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। बेहतरीन पौधरोपण के लिए कुमार मंगलम को प्रथम स्थान मिला है, जबकि एनडीएमएसी को बेहतर बागवानी के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ.

इस मौके पर लैंड स्केपिक, सब्जियों पर नक्काशी की कला, रंगोली चित्रकला, पुष्प प्रतियोगिता, गमलों का कलात्मक संयोजन के अलावा कई अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई. मेले में फोटोग्राफी, प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन की पत्नी रीना टंडन ने पुरस्कृत किया.


भागदौड भरी जिन्‍दगी में रंग-बिरगे फूलों का साथ रिफ्रेसर कर गया, करोड़ो का हुआ कारोबार

 

Noida -- रंग और खूश्‍बू हमारे जीवन का अटूट हिस्‍सा रहे है। यह हमारे दिलों दिमाग पर गहरे प्रभाव छोडते  है जिनके एक झलक भर से हमारा तन-मन तरोताजा हो जाता हैं। ग्‍लोबाइजेशन के दौर में कंकरीट और मॉल कल्‍चर और भागदौड भरी जिन्‍दगी में रंग-बिरगे फूलों का साथ एक रिफ्रेसर कर जाता है। नोएडा चल रही पुष्‍प प्रर्दशनी ने नोएडावासी भी कुछ ऐसा ही एहसास करा गई तीन दिवसीय 33वीं नोएडा पुष्प प्रदर्शनी जिसका रविवार को समापन हो गया। पुष्प प्रदर्शनी का पहला पुरस्कार कुमार मंगलम बिरला हाऊस ने जीता।


 वीक एंड होने के कारण अंतिम दिन हजारों लोग परिवार सहित प्रदर्शनी में फूलों की प्रजातियां देखने पहुंचे।  इस दौरान पौधों की जमकर खरीदारी हुई। तीन दिन तक चली पुष्प प्रदर्शनी में तीन करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के महेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिन में तीन करोड़ 40 लाख रुपये की लोगों ने खरीदारी की है। इस बार प्रदर्शनी में लोगों ने सबसे ज्यादा पौधे वायु को शुद्ध करने वाले बिके। प्रदर्शनी में लगे सभी स्टॉलों पर लोगों की भीड़ दिखी। वहीं इस बार स्टेडियम में दिल के आकार की आकृति बनायी गई थी, जहां पर लोगों ने जमकर पुष्पों के साथ सेल्फ भी ली। लोगो की भीड़ और हुए कारोबार से आयोजक भी खुश नज़र आए।

बाइट – बाइट राजीव त्यागी (जीएम प्राधिकरण)

बाइट – नीलम पांडे

 

 इस बार प्रदर्शनी में 87 स्टॉल लगा कर 7500 किस्म के पुष्पों को शामिल किया गया था। इसके अलावा पुष्पों से तैयार की गई जानवरों की आकृति व एंटी स्मोग पौधे आकर्षण का केंद्र रहे।प्रदर्शनी के आखिरी दिन विभिन्न संस्थानों के करीब 75 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। बेहतरीन पौधरोपण के लिए कुमार मंगलम को प्रथम स्थान मिला है, जबकि एनडीएमएसी को बेहतर बागवानी के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस मौके पर लैंड स्केपिक, सब्जियों पर नक्काशी की कला, रंगोली चित्रकला, पुष्प प्रतियोगिता, गमलों का कलात्मक संयोजन के अलावा कई अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। मेले में फोटोग्राफी, प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन की पत्नी रीना टंडन ने पुरस्कृत किया।







 

 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.