नई दिल्ली: बारिश का दौर खत्म होने के बाद राजधानी दिल्ली में अब कोहरा लोगों की परेशानी की वजह बन रहा है. सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी बिल्कुल खत्म हो जाने के साथ हुई है. प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 5:30 बजे दिल्ली के पालम इलाके में विजिबिलिटी 0 मीटर तक रही. वहीं सफदरजंग में यह 200 मीटर तक दर्ज की गई.
कोहरे के चलते येलो अलर्ट जारी
दरअसल, मौसम विभाग ने पहले ही अपने पूर्वानुमान में सोमवार को कोहरे की आशंका जताई थी. इंपैक्ट बेस्ड फोरकास्ट में यहां सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे तक कोहरे के चलते ही येलो अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग की इन्हीं आशंकाओं पर मुहर भी लगी जबकि सुबह 8:00 बजे तक भी कई इलाकों में विजिबिलिटी बहुत कम है.
सुबह 8:00 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर जनरल विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई है. इस दौरान यहां तापमान 8 डिग्री बना हुआ है. अधिकारी बताते हैं कि दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी का आंकड़ा 200 मीटर भी नहीं है.
ये भी पढ़ें- BSF ने भारत-बांग्लादेश के संबंधों को और मजबूत करने के लिए किया मैत्री साइकिल रैली का आयोजन
अगले दो दिनों में चल सकती है शीतलहर
वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज से अगले दो-तीन दिन दिल्ली में शीतलहर का असर एक बार फिर देखने को मिल सकता है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर यहां तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं के जरिए देखने को मिलेगा. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 6 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावनाएं जताई गई है.
दिल्ली में बीते 15 साल की सर्दी की याद दिला दी
दिल्ली की सर्दी ने 15 साल पहले पड़ी सर्दी की याद दिला दी. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है. दिन में हल्की धूप निकलने पर लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर कम होने से सड़क पर विजिबिलिटी क्लियर दिखाई दे रही है. जाहिर है दिल्ली में लोगों को जनवरी के अगले कुछ दिनों में ठंड से राहत नही मिलने वाली है.