नई दिल्ली: यूट्यूब और फेसबुक के चर्चित अभिनेता राहुल वोहरा का कोरोना से निधन हो गया. रविवार की सुबह 6 बजे आयुषमान हॉस्पिटल द्वारका में उन्होंने अंतिम सांस ली. मरने से 23 घन्टे पहले उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए मदद के लिए प्रधानमंत्री और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को टैग किया था.
![YouTube actor rahul vohra died due to corona in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11698504_kelode.jpeg)
थिएटर ग्रुप से भी जुड़े थे राहुल वोहरा
राहुल वोहरा अस्मिता थियेटर ग्रुप से साल 2006 से 2008 तक जुड़े थे. अस्मिता थियेटर ग्रुप के प्रमुख अरविंद गौड़ ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर राहुल वोहरा के निधन से सबंधित जानकारी देते हुए लिखते हैं, "राहुल वोहरा चला गया. मेरा होनहार एक्टर अब नहीं रहा. कल ही राहुल ने कहा था कि मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता. कल शाम ही उसे राजीव गांधी हास्पिटल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया, पर..राहुल तुम्हें नहीं बचा पाए.