नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. बहन के लिए फल खरीदने गए युवक की बदमाशों ने बर्फ तोड़ने में इस्तेमाल होने वाले आइस-पिक घोप कर हत्या कर दी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची खजूरी खास थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहा हैं. मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली का है.
दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद: उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गुरुवार शाम तकरीबन 5:20 बजे पुलिस को एक युवक को आइस-पिक मारने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही थाने के एसएचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पता चला कि घायल युवक को उपचार के लिए भजनपुरा के पेंटाग्राम नर्सिंग होम ले जाया गया है. पुलिस जब वहां पहुंची तो डॉक्टरों ने बताया उसे सिविल लाइंस के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां रात 08:59 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार निवासी 27 वर्षीय वरुण के रूप में हुई है. वह अविवाहित है. सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था.
बहन से मिलने आया था मृतक: पुलिस जांच में पता चला कि मृतक गढ़ी मेंडू में अपनी बहन से मिलने गया था. वह बहन के लिए फल खरीदने खजूरी चौक आया था, जहां किसी ने उसे आइस-पिक घोप दिया. खजूरी खास के रहने वाले एक युवक अपनी स्कूटी से गुजर रहे थे. उन्होंने मृतक को सड़क पर मदद के लिए हाथ हिलाते हुए देखा. वरुण ने उसे बताया कि किसी ने उसे आइस-पिक से मारा है. करण उसे पेंटाग्राम नर्सिंग होम, भजनपुरा और फिर ट्रॉमा सेंटर ले गया.
हत्यारे को पकड़ने में जुटी पुलिस: डीसीपी का कहना है कि घटना का खजूरी चौक के पुराना वजीराबाद रोड की है. मौके का क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से निरीक्षण करा लिया गया है. डॉक्टरों ने शुरुआती रिपोर्ट में बताया है कि मृतक वरुण के पेट में आइस-पिक से 3 बार हमला किया गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला की हत्यारी नौकरानी निकली 17 साल की नाबालिग, 12 घंटे में हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें: 2 Drug Smuggler Arrested: दिल्ली में 2 इंटरस्टेट ड्रग तस्करों के पास से 10 करोड़ की हेरोइन जब्त, किए गए गिरफ्तार