ETV Bharat / state

वसंत विहारः निर्माणाधीन इमारत में युवक की करंट लगने से मौत

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत और अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर प्लॉट मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 2:03 PM IST

youth dies due to electrocution in vasant vihar
वसंत विहार करंट मौत

नई दिल्लीः वसंत विहार थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत में एक युवक की करंट से मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने 20 वर्षीय मुजफ्फर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में निर्माण करा रहे मालिक पर गैर इरादतन हत्या और लापरवाही की शिकायत दर्ज कर ली गई है.

युवक की करंट लगने से मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फर अपने परिवार के साथ वसंत विहार में किराए के मकान में रहता था. परिवार में पत्नी के अलावा एक बच्चा है. मुजफ्फर मजदूरी कर अपना घर चलाता था. शनिवार की शाम को पुलिस टीम को एक महिला ने सूचना दी कि उसके पति को करंट लग गया है. पुलिस की मदद चाहिए लोग उसे अस्पताल लेकर गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घटना स्थल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला.

घटना की जानकारी करने पर किसी अस्पताल में ले जाने की सूचना मिली. अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस टीम सफदरजंग अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों के मुताबिक लाए गए युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत और अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर प्लॉट मालिक के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्लीः वसंत विहार थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत में एक युवक की करंट से मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने 20 वर्षीय मुजफ्फर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में निर्माण करा रहे मालिक पर गैर इरादतन हत्या और लापरवाही की शिकायत दर्ज कर ली गई है.

युवक की करंट लगने से मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फर अपने परिवार के साथ वसंत विहार में किराए के मकान में रहता था. परिवार में पत्नी के अलावा एक बच्चा है. मुजफ्फर मजदूरी कर अपना घर चलाता था. शनिवार की शाम को पुलिस टीम को एक महिला ने सूचना दी कि उसके पति को करंट लग गया है. पुलिस की मदद चाहिए लोग उसे अस्पताल लेकर गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घटना स्थल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला.

घटना की जानकारी करने पर किसी अस्पताल में ले जाने की सूचना मिली. अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस टीम सफदरजंग अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों के मुताबिक लाए गए युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत और अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर प्लॉट मालिक के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.