ETV Bharat / state

अदानी ग्रुप में सरकारी कंपनियों के निवेश को लेकर यूथ कांग्रेस ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन - दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन

अदानी ग्रुप पर लगे वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोलते हुए सोमवार को सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन किया. एक ओर जहां संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया.

delhi news
दिल्ली में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 1:53 PM IST

नई दिल्ली: अदानी ग्रुप में सरकारी कंपनियों के निवेश को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में भारतीय राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और सरकार को अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर एलआईसी और एसबीआई जैसी सरकारी कंपनियों का पैसा अदानी ग्रुप में लगवाया. यह पैसा आम जनता की कड़ी मेहनत और बचत का है. अगर यह पैसा डूब जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा. एलआईसी में देश का गरीब अपने पैसों का निवेश करता है. ऐसे में गरीबों का पैसा अमीरों को दिए जाने पर सरकार को अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने कहा कि यह आजाद भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला है. लेकिन यह सरकार इस घोटाले पर जवाब नहीं दे रही है संसद में भी वह भाग रही है. उन्होंने कहा, हमारी मांग है कि संयुक्त पार्लियामेंट्री सेशन हो, जिसमें इस मामले पर सरकार अपना पक्ष रखे, लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार के मंत्री, अधिकारी लगातार इस मामले में जवाब नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : MCD Mayor Election: तीसरी बार टला दिल्ली मेयर का चुनाव

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई. हालांकि उन्होंने अदानी को लेकर अपनी दोस्ती जरूर निभाई है. कांग्रेस सरकार की तरफ से एमओयू किए जाने के सवाल पर श्रीनिवास ने कहा कि राज्य सरकारों से आप सवाल पूछ रहे हैं लेकिन पूरी दुनिया में जो अदानी को अलग-अलग व्यवसायिक हित दिलाए गए, उस पर केंद्र सरकार जवाब क्यों नहीं दे रही है.

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता, अदानी और नरेंद्र मोदी के चेहरे बने हुए पोस्टर लेकर जंतर मंतर पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रतीक स्वरूप अदानी का पुतला दहन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली भर के अलग-अलग स्थानों पर इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकारी कंपनियों में भारत के गरीब और आम जनता का पैसा निवेश है ऐसे में इसकी जिम्मेदारी भी सरकार की बनती है.

ये भी पढ़ें : RBI Repo Rate : आज से आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग, महंगाई से मिलेगी राहत या और बढ़ेगा बोझ?

नई दिल्ली: अदानी ग्रुप में सरकारी कंपनियों के निवेश को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में भारतीय राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और सरकार को अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर एलआईसी और एसबीआई जैसी सरकारी कंपनियों का पैसा अदानी ग्रुप में लगवाया. यह पैसा आम जनता की कड़ी मेहनत और बचत का है. अगर यह पैसा डूब जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा. एलआईसी में देश का गरीब अपने पैसों का निवेश करता है. ऐसे में गरीबों का पैसा अमीरों को दिए जाने पर सरकार को अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने कहा कि यह आजाद भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला है. लेकिन यह सरकार इस घोटाले पर जवाब नहीं दे रही है संसद में भी वह भाग रही है. उन्होंने कहा, हमारी मांग है कि संयुक्त पार्लियामेंट्री सेशन हो, जिसमें इस मामले पर सरकार अपना पक्ष रखे, लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार के मंत्री, अधिकारी लगातार इस मामले में जवाब नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : MCD Mayor Election: तीसरी बार टला दिल्ली मेयर का चुनाव

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई. हालांकि उन्होंने अदानी को लेकर अपनी दोस्ती जरूर निभाई है. कांग्रेस सरकार की तरफ से एमओयू किए जाने के सवाल पर श्रीनिवास ने कहा कि राज्य सरकारों से आप सवाल पूछ रहे हैं लेकिन पूरी दुनिया में जो अदानी को अलग-अलग व्यवसायिक हित दिलाए गए, उस पर केंद्र सरकार जवाब क्यों नहीं दे रही है.

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता, अदानी और नरेंद्र मोदी के चेहरे बने हुए पोस्टर लेकर जंतर मंतर पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रतीक स्वरूप अदानी का पुतला दहन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली भर के अलग-अलग स्थानों पर इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकारी कंपनियों में भारत के गरीब और आम जनता का पैसा निवेश है ऐसे में इसकी जिम्मेदारी भी सरकार की बनती है.

ये भी पढ़ें : RBI Repo Rate : आज से आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग, महंगाई से मिलेगी राहत या और बढ़ेगा बोझ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.