ETV Bharat / state

NOIDA Suicide: युवक ने नाले में कूदकर की आत्महत्या, पहचान में जुटी पुलिस - नोएडा पुलिस

नोएडा में एक युवक ने नाले में कूद कर अपनी जान दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान करने में जुटी है.

युवक ने की नाले में कूद कर आत्महत्या
युवक ने की नाले में कूद कर आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सलारपुर की पुलिया के पास मंगलवार को एक युवक ने नाले में कूदकर जान दे दी. शव बहते हुए भंगेल चौकी क्षेत्र की तरफ निकल गया. राहगीरों ने इस बात की जानकारी पुलिस टीम को दी. इसके बाद फेज दो थाने की पुलिस शव की तलाश में जुट गई. मौके पर एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया था. अभी तक संबंधित युवक की पहचान नहीं हो सकी है. गोताखोरों की मदद से देर शाम फेस-2 क्षेत्र से शव को बरामद किया गया.

थाना प्रभारी का बयान: नाले में मिले शव के संबंध में थाना फेज 2 के प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि शव को शिनाख्त के प्रयास जारी हैं. पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. दोनों थाना क्षेत्र में फोटो और हुलिया के माध्यम से मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

नोएडा में दोस्तों संग गर्भवती महिला को पीटा: वहीं, दूसरे मामले में दुष्कर्म और मारपीट के मामले में जमानत पर बाहर आए आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता को इस कदर पीटा कि उसे गर्भपात तक कराना पड़ा. न्यायालय के आदेश पर सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने तीन नामजद समेत 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि इंतजार खान उर्फ सोनू के खिलाफ उसने कुछ समय पहले कई धाराओं में केस दर्ज कराया था. आरोप है कि जमानत होने के बाद बाहर आया सोनू महिला पर गवाही न देने का दबाव बना रहा है.

महिला 11 मई को अपनी सहेली संग सुबह 7 बजे के करीब घूमने गई थी. जैसे ही महिला रागिनी पार्क पहुंची सामने से एक कार आई. इसमें सवार इंतजार खान, ताहिर खान, आरिश खान और दो अन्य व्यक्ति ने महिला से कहा कि अगर उसने मामले में गवाही दी तो वह जान से मार देगा. महिला के मना करने के बाद इंतजार और उसके साथियों ने पीड़िता को लात और घूसों से पीटना शुरू कर दिया. जिस समय वारदात हुई वह 6 माह की गर्भवती थी. पेट में लात लगने के कारण महिला बेहोश हो गई. सहेली घायल महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने महिला की जान बचाने के लिए गर्भपात कराने की बात कही. इस दौरान चिकित्सकों ने गर्भपात कर जुड़वा मृत बच्चों को बाहर निकाला.

  1. ये भी पढ़ें: Crime In NCR: भाई के नशे की लत से परेशान बहन ने किया सुसाइड, मां ने कही ये बातें
  2. ये भी पढ़ें: दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद, लूट के लिए हत्या करने में भी नहीं कांपते इनके हाथ

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सलारपुर की पुलिया के पास मंगलवार को एक युवक ने नाले में कूदकर जान दे दी. शव बहते हुए भंगेल चौकी क्षेत्र की तरफ निकल गया. राहगीरों ने इस बात की जानकारी पुलिस टीम को दी. इसके बाद फेज दो थाने की पुलिस शव की तलाश में जुट गई. मौके पर एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया था. अभी तक संबंधित युवक की पहचान नहीं हो सकी है. गोताखोरों की मदद से देर शाम फेस-2 क्षेत्र से शव को बरामद किया गया.

थाना प्रभारी का बयान: नाले में मिले शव के संबंध में थाना फेज 2 के प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि शव को शिनाख्त के प्रयास जारी हैं. पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. दोनों थाना क्षेत्र में फोटो और हुलिया के माध्यम से मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

नोएडा में दोस्तों संग गर्भवती महिला को पीटा: वहीं, दूसरे मामले में दुष्कर्म और मारपीट के मामले में जमानत पर बाहर आए आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता को इस कदर पीटा कि उसे गर्भपात तक कराना पड़ा. न्यायालय के आदेश पर सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने तीन नामजद समेत 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि इंतजार खान उर्फ सोनू के खिलाफ उसने कुछ समय पहले कई धाराओं में केस दर्ज कराया था. आरोप है कि जमानत होने के बाद बाहर आया सोनू महिला पर गवाही न देने का दबाव बना रहा है.

महिला 11 मई को अपनी सहेली संग सुबह 7 बजे के करीब घूमने गई थी. जैसे ही महिला रागिनी पार्क पहुंची सामने से एक कार आई. इसमें सवार इंतजार खान, ताहिर खान, आरिश खान और दो अन्य व्यक्ति ने महिला से कहा कि अगर उसने मामले में गवाही दी तो वह जान से मार देगा. महिला के मना करने के बाद इंतजार और उसके साथियों ने पीड़िता को लात और घूसों से पीटना शुरू कर दिया. जिस समय वारदात हुई वह 6 माह की गर्भवती थी. पेट में लात लगने के कारण महिला बेहोश हो गई. सहेली घायल महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने महिला की जान बचाने के लिए गर्भपात कराने की बात कही. इस दौरान चिकित्सकों ने गर्भपात कर जुड़वा मृत बच्चों को बाहर निकाला.

  1. ये भी पढ़ें: Crime In NCR: भाई के नशे की लत से परेशान बहन ने किया सुसाइड, मां ने कही ये बातें
  2. ये भी पढ़ें: दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद, लूट के लिए हत्या करने में भी नहीं कांपते इनके हाथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.