नई दिल्ली: कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा कर रहे राहुल गांधी से मिलने के लिए युवाओं में ही नहीं बच्चों में भी ललक दिखाई दी. अपने माता-पिता के साथ राहुल गांधी से मिलने के लिए बच्चे पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दिए. कोई इंदिरा गांधी की तस्वीरों के साथ पहुंचे, युवा भी कांग्रेस के योगदान को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से भारत जोड़ो यात्रा में शरीक होने के लिए पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों में बेहद जोश दिखाई दिया.
जसोला से अपनी बेटी और पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे शहबाज ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा नहीं बल्कि यह पूरे देश की यात्रा है. इस यात्रा में हर व्यक्ति शामिल है, जो इस देश को दोबारा शक्ति और संपन्न देखना चाहता है. देश का प्रत्येक नागरिक एकजुट होकर रहना चाहता है. उसे अलग करने की सरकार की कोशिशों को यहां की आम जनता दूर करेगी. पूरी दिल्ली के लोग राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं. राहुल गांधी को अपनी बात बताना चाहते हैं. वह इसी उद्देश्य से पूरे भारत की पैदल यात्रा के लिए निकले हैं.
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची, प्रियंका और सोनिया गांधी हुईं शामिल
तुगलकाबाद के रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता जहीर ने बताया कि वह फरीदाबाद से कांग्रेस की इस यात्रा के साथ हैं. वह सुबह से ही राहुल गांधी के साथ दिल्ली में पैदल यात्रा कर लोगों को कांग्रेस की नीतियां, कांग्रेस के योगदान के बारे में बता रहे हैं. उम्मीद है कि वर्ष 2022 में राहुल गांधी अपनी यात्रा लेकर लाल किले तक पहुंचेंगे और उसके बाद वर्ष 2024 में लाल किले से प्रधानमंत्री के तौर पर तिरंगा भी फहराएंगे.
ये भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए मध्य प्रदेश के बुजुर्ग, कहा- देश में आएगा बड़ा बदलाव