नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले चुनावी तैयारी में जुटी प्रदेश बीजेपी को अपनी प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के सैकड़ों युवाओं का साथ मिला है.
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा के संयुक्त सचिव अमित मिश्रा, आम आदमी पार्टी के लीगल विंग के जिला अध्यक्ष रूप मोहन शर्मा, दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड एसीपी नियम पाल सिंह तथा सैकड़ों युवाओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
पीएम मोदी से प्रभावित होकर ज्वॉइन की पार्टी
युवाओं के शामिल होने से बीजेपी के नेता भी गदगद थे. इनका मानना है कि प्रतिद्वंदी पार्टी के खिलाफ चुनावी तैयारी में इन युवाओं का भरपूर सहयोग मिलेगा. आम आदमी पार्टी छोड़कर आए अमित मिश्रा ने कहा कि वो अन्ना आंदोलन से जुड़े थे.
भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर राजनीति में उतरी आम आदमी पार्टी में जिस तरह अरविंद केजरीवाल एक तरफा फैसला लेते हैं, उनका तानाशाही रवैया है, जो बातें वे कहते थे कि सुरक्षा नहीं लेंगे, घर नहीं लेंगे, आम आदमी की तरह आम राजनीति करेंगे, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. इससे वे दुखी थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी से शामिल होने का फैसला किया है.
मनोज तिवारी ने जताई खुशी
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने शामिल हुए सभी युवा कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि वे जिस सोच और मकसद से पार्टी में शामिल हुए हैं, उन्हें निराशा हाथ नहीं लगेगी. सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है बीजेपी और वे यकीन रखें उनका अब भला होगा.
युवाओं का साथ पाकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी काफी खुश थे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी आम आदमी पार्टी से जिस तरह युवाओं और सभी दिल्ली वालों का मोहभंग हो रहा है, समय आ गया है कि उसे सत्ता से उखाड़ फेंका जाए. आम आदमी पार्टी छोड़कर आए इन युवाओं से इसमें काफी मदद मिलेगी.