नई दिल्ली: दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है कि वह मेट्रो की तरह अब दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में भी नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) से सफर कर सकेंगे. लोग इस कार्ड से बस की किराए का भुगतान कर सकेंगे, इससे खुले पैसे की समस्या भी नहीं आएगी. यह काफी सुविधाजनक भी होगा जिससे लोगों को राहत भी मिलेगी. सरकार इसे दिसंबर तक बसों में शुरू कर देने की योजना पर कम कर रही है.
40 लाख से अधिक लोग रोजाना बसों में करते हैं सफर
दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर मिलाकर कुल 7100 से अधिक बसें है. इनमें 800 इलेक्ट्रिक बसें हैं. दिल्ली में रोज 40 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं, इनमें से करीब 35 प्रतिशत महिलाएं सफर करती हैं, बता दें कि दिल्ली सरकार ने बसों में महिलाओं का सफर फ्री कर रखा है. डीटीसी अधिकारियों के मुताबिक रोज मरीब 25 लाख से अधिक यात्री कैश देकर टिकट लेते हैं. नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा शुरू होने से टिकट लेना आसान हो जाएगा. बता दें कि पहले 2018 में मेट्रो में चल रहे वन कार्ड को डीटीसी की बसों में लांच किया गया था. इस कार्ड से भुगतान करने पर किराये में 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाती थी, लेकिन यह कार्ड विफल होने से सेवा बंद हो गई थी.
एनसीएमसी से अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी
नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) कार्ड बसों में लागू होने के साथ इस कार्ड से अन्य कई सुविधाएं भी लोगों को मिलेंगी. इस कार्ड से पार्किंग, टोल, बस व मेट्रो ट्रेन टिकट आदि की सेवा मिलेगी. देश में किसी भी एटीएम से लोग कैश निकाल सकेंगे. 2000 रुपये तक का लेनदने बिना किसी पिन या ओटीपी के किया जा सकेगा, इससे न सिर्फ लोगों को सुविधा मिलेगी बल्कि समय भी बचेगा.
इस तरह करें एनसीएमसी के लिए आवेदन
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड बनाने का उद्देश्य एक ही कार्ड से देश के नागरिकों को कई सारी सुविधाएं प्रदान करना है. इस कार्ड को 28 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया था. नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर एनसीएमसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस दो पासपोर्ट फोटो पैन कार्ड मोबाइल नंबर बिजली या पानी का बिल दस्तावेज के रूप में देना होगा.
महत्वपूर्ण आंकड़ेंः
- रोजाना 40 लाख से अधिक लोग दिल्ली की बसों में करते हैं सफर
- कुल यात्रियों में 35 प्रतिशत महिलाएं होती हैं, जिनका बसों में सफर फ्री है
- रोजाना 25 लाख से अधिक यात्री बसों में कैश देकर टिकट खरीदते हैं
- दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी और क्लस्टर की 7100 से अधिक बसें हैं
- नजदीकी बैंक शाखा में जाकर एनसीएमसी के लिए लोग कर सकते हैं आवेदन