नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपराज्यपाल पर हमला बोला (Kejriwal attacked Lieutenant Governor). उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां राज्य सरकार दिल्ली की जनता के हित में योजनाएं बना रही है और उसे लागू कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) उन योजनाओं को लागू करने में अड़ंगा डालना चाहते हैं.
केजरीवाल ने देवदत्त और सिद्धार्थ की उस कहानी से प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की. उन्होंने सुनाया कि देवदत्त बाग में हंस को देख उसे तीर से मारने की कोशिश की, तो वहीं दयालु स्वभाव के सिद्धार्थ ने उसकी जान बचाई. केजरीवाल बोले हंस किसका हो? मारने वाले का या बचाने वाले का? मामला राजा के दरबार में पहुंचा. राजा ने हंस पर छोड़ दिया कि वह तय करे कि हंस किसके साथ रहेगा. हंस ने सिद्धार्थ के चुना. इस कहानी को सुनाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार जहां जनता के हित के लिए काम कर रही है, वहीं उपराज्यपाल जनता के प्रति देवदत्त की तरह भाव रखते हैं.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने कहा- बॉलीवुड से अच्छी फिल्में आजकल ईडी बना रहा है
केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली की जनता को योग कराने के लिए राज्य सरकार ने जो योजनाएं शुरू की थीं, उसे उपराज्यपाल ने बंद कराने के आदेश दिए. दो दिनों तक योगा की क्लास बंद भी रही. लेकिन फिर आम लोगों ने ही मिलकर तय किया और दिल्ली सरकार ने अपने दम पर योगा की क्लासेस शुरू करवा दी. अब सरकार की इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए समाज के कई लोग सहयोग करना चाहते हैं. सभी ने तय किया कि योगा क्लास बंद नहीं होने देंगे.
देवदत्त की तरह एलजी ने जनता पर तीर चलाया. हमने सिद्धार्थ की तरह योग क्लास जारी रखवाई. बाकी रोजाना सुबह और शाम योगा की क्लास चल रही है. कई लोगों को मैसेज आए हैं कि कंट्रीब्यूट करना चाहते हैं. चंद लोगों ने कहा कि योग का खर्चा देंगे. केजरीवाल बोले आज एक फोन नंबर जारी कर रहे हैं, एक योगा टीचर को सुबह शाम के 15 हजार रुपये महीना देते हैं. जो-जो लोग एक, दो या तीन टीचर का वेतन उठाना चाहते हैं, वो वाट्सएप पर मैसेज करें. इसका नंबर 7277972779 है. हम महीने के अंत में टीचर्स का नाम बता देंगे. उनके हाथ से चेक दिलवा देंगे. केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि ऐसा कर ज्यादा से ज्यादा लोग पुण्य के काम में लगें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप