ETV Bharat / state

चिटहारा भूमि घोटाला : भूमाफिया यशपाल तोमर सहित नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला - चिटहैरा भूमि घोटाले में 9 लोगों पर FIR

चिटहरा भूमि घोटाले में सीएम योगी के निर्देश के बाद 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी यशपाल तोमर पर कई धराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. इन नौ लोग में तीन से चार नाम उत्तराखंड के बड़े आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के परिजनों के हैं.

चिटहारा भूमि घोटाला
author img

By

Published : May 23, 2022, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/ देहरादून: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में सैकड़ों एकड़ जमीन घोटाले के मामले में जिले की पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. यूपी-उत्तराखंड का गैंगस्टर और चिटहरा भूमि घोटाले के मुख्य आरोपी यशपाल तोमर के कारनामों की जैसे-जैसे परतें खुलती जा रही हैं, वैसे ही चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. गैंगस्टर यशपाल तोमर ने ऐसे ही 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति खड़ी नहीं कर दी थी, इसमें उसके साथ उत्तराखंड के बड़े आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का भी गठजोड़ सामने आ रहा है. यशपाल तोमर ने उत्तराखंड के बड़े आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के परिजनों के नाम पर भी करोड़ों रुपए की संपत्ति खरीदी है. इसका खुलासा यूपी के ग्रेटर नोएड जिले के दादरी थाने में दर्ज हुए मुकदमे में हुआ है. उत्तराखंड के इन आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस खुलासे के बाद उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में खलबली मची हुई है. बताया जा रहा है कि यशपाल तोमर ने उत्तराखंड में करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति खड़ी कर दी.गैंगस्टर यशपाल तोमर के साथ मिलकर उत्तराखंड के अधिकारियों ने जो अवैध संपत्ति कमाई है, उस पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से बच रहा है. जानकारी के अनुसार, मामला अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनों के अवैध फर्जीवाड़े से जुड़ा है.

वहीं, हरिद्वार में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने यशपाल तोमर की अवैध संपत्ति अर्जित करने में जो मदद की है, उसके बदले अधिकारियों के परिजनों को यूपी के ग्रेटर नोएडा में बड़ा हिस्सा दिया गया है. कुख्यात भू-माफिया यशपाल तोमर के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड और यूपी की पुलिस अलग-अलग कार्रवाई कर रही है. रविवार 22 मई को ही ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली में गैंगस्टर यशपाल तोमर सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

क्या है दादरी जमीन घोटाला? नोएडा के दादरी थाने के ग्राम चिटहरा एवं प्रबंधन समिति द्वारा जुलाई 1997 को 282 लोगों को कृषि भूमि आवंटन का प्रस्ताव दिया गया था. उस वक्त के जिलाधिकारी द्वारा 20 अगस्त 1997 को स्वीकृति प्रदान की. आरोप है कि मुख्य आरोपी यशपाल तोमर ने कर्मवीर, बेलू तथा कृष्णपाल जो यशपाल के गांव बरवाला के रहने वाले थे. उनके नाम सैकड़ों बीघा जमीन चिटहरा निवासी बनाकर पट्टा कराएगा, जबकि जांच के दौरान पता चला कि यह लोग इतने गरीब है कि पढ़ना लिखना भी नहीं जानते. इतना ही नहीं इन लोगों के नाम से जमीन की पावर अटार्नी अपने परिचित नौकर के पुत्र वीरेंद्र सिंह के नाम करा दिया. साथ ही अधिकारियों से मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया.

इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा-

  • यशपाल तोमर पुत्र महेन्द्र तोमर निवासी दिल्ली.
  • नरेंद्र कुमार पुत्र पितांबर लाल निवासी बागपत यूपी.
  • कर्मवीर पुत्र प्यारे लाल निवासी बागपत यूपी.
  • बैलू पुत्र रामस्वरूप निवासी बागपत यूपी.
  • कृष्णपाल पुत्र छोटे निवासी बागपत यूपी.
  • एम भास्करन पुत्र मनीअईयम पिल्लई निवासी ग्रेटर चेन्नई तमिलनाडु.
  • केएम संत उर्फ खचेरमल पुत्र रवति प्रसाद निवासी अलीगढ़ यूपी.
  • गिरीश वर्मा पुत्र रामप्रताप वर्मा निवासी ग्रेटर नोएडा.
  • सरस्वती देवी पत्नी रामस्वरूप राम निवासी पटना बिहार.

यशपाल तोमर की बोलती थी तूती:

कभी पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में यशपाल तोमर की तूती बोलती थी, लेकिन उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने पिछले दिनों यशपाल को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद रोशनाबाद जेल में बंद कर दिया. इस गिरफ्तार के साथ ही यशपाल तोमर का रसूख हवा हो गया और अब कब्जाई गई जमीनों की कुर्की शुरू हो गई है. हरिद्वार जिला कोर्ट के आदेश पर बीते दिनों उत्तराखंड एसटीएफ ने यशपाल तोमर की 153 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की थी. यशपाल तोमर के खिलाफ हरिद्वार जिले के ज्वालापुर, शहर कोतवाली और कनखल थाने में मुकदमे दर्ज हुए थे. यशपाल तोमर की गिनती उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के बड़े भू-माफियाओं में होती है. यशपाल तोमर के खिलाफ हरिद्वार में कनखल थाने में कांग्रेस नेता के घर में घुसकर प्रॉपर्टी कब्जाने को लेकर हत्या करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज है.

किसान से गैंगस्टर बनने का सफर: ​​

बागपत बरवाला थाना क्षेत्र रमाला गांव निवासी यशपाल तोमर पेशे से किसान था. परिवार में पांच भाइयों के पास करीब नौ बीघा जमीन थी. यशपाल ने साल 2000 में कार चोरी के फर्जी कागजात बनवाने से अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उसने गुरुग्राम से चोरी की गई गाड़ी के फर्जी दस्तावेज बनवाए और बागपत के किसी शख्स के पहचान पत्र के आधार पर उन्हें कोर्ट में पेश करके किसी और के नाम से कार रिलीज कराई. इसके बाद यशपाल का फर्जीवाड़ा रुका नहीं. यहां तक कि उसने कोर्ट से एनकाउंटर के दौरान जब्त मारुति कार को भी फर्जी तरीके से रिलीज करा लिया था.

ये भी पढ़ें : Noida Land Scam: गैंगस्टर और भू-माफिया यशपाल तोमर सहित नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज

जमीनों को फर्जी कागज बनवाकर हड़पने से लेकर वो लोगों पर फर्जी मुकदमे कराने लगा. धीरे-धीरे उत्तराखंड में लोग उसे कुमांऊ का गैंगस्टर बुलाने लगे. साल 2002 में हरिद्वार के थाना कोतवाली में पुलिस पर जानलेवा हमला, हथियार लूटने और धोखाधड़ी के आरोप में यशपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आज अरबों रुपए की संपत्ति कब्जाने वाला यशपाल कार चोरी के फर्जी कागजात बनवाने से लेकर जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री कराने और फर्जी मुकदमे करवाने में माहिर है.

बुलेटप्रूफ कार भी रखता है ये गैंगस्टर:

बताते हैं कि यशपाल ने मेरठ से एक बुलेटप्रूफ कार तैयार कराई थी, जो उसके पास है. आस-पास के इलाके में उसका रसूख भी जबरदस्त है. वह गांव के आयोजनों में बतौर मुख्य अतिथि जाता था. इस दौरान उसके साथ कई लोगों को हुजूम रहता था. गैंगस्टर यशपाल पर मेरठ, हरिद्वार, नैनीताल, सहारनपुर, गाजियाबाद में तमाम आपराधिक धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/ देहरादून: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में सैकड़ों एकड़ जमीन घोटाले के मामले में जिले की पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. यूपी-उत्तराखंड का गैंगस्टर और चिटहरा भूमि घोटाले के मुख्य आरोपी यशपाल तोमर के कारनामों की जैसे-जैसे परतें खुलती जा रही हैं, वैसे ही चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. गैंगस्टर यशपाल तोमर ने ऐसे ही 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति खड़ी नहीं कर दी थी, इसमें उसके साथ उत्तराखंड के बड़े आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का भी गठजोड़ सामने आ रहा है. यशपाल तोमर ने उत्तराखंड के बड़े आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के परिजनों के नाम पर भी करोड़ों रुपए की संपत्ति खरीदी है. इसका खुलासा यूपी के ग्रेटर नोएड जिले के दादरी थाने में दर्ज हुए मुकदमे में हुआ है. उत्तराखंड के इन आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस खुलासे के बाद उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में खलबली मची हुई है. बताया जा रहा है कि यशपाल तोमर ने उत्तराखंड में करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति खड़ी कर दी.गैंगस्टर यशपाल तोमर के साथ मिलकर उत्तराखंड के अधिकारियों ने जो अवैध संपत्ति कमाई है, उस पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से बच रहा है. जानकारी के अनुसार, मामला अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनों के अवैध फर्जीवाड़े से जुड़ा है.

वहीं, हरिद्वार में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने यशपाल तोमर की अवैध संपत्ति अर्जित करने में जो मदद की है, उसके बदले अधिकारियों के परिजनों को यूपी के ग्रेटर नोएडा में बड़ा हिस्सा दिया गया है. कुख्यात भू-माफिया यशपाल तोमर के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड और यूपी की पुलिस अलग-अलग कार्रवाई कर रही है. रविवार 22 मई को ही ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली में गैंगस्टर यशपाल तोमर सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

क्या है दादरी जमीन घोटाला? नोएडा के दादरी थाने के ग्राम चिटहरा एवं प्रबंधन समिति द्वारा जुलाई 1997 को 282 लोगों को कृषि भूमि आवंटन का प्रस्ताव दिया गया था. उस वक्त के जिलाधिकारी द्वारा 20 अगस्त 1997 को स्वीकृति प्रदान की. आरोप है कि मुख्य आरोपी यशपाल तोमर ने कर्मवीर, बेलू तथा कृष्णपाल जो यशपाल के गांव बरवाला के रहने वाले थे. उनके नाम सैकड़ों बीघा जमीन चिटहरा निवासी बनाकर पट्टा कराएगा, जबकि जांच के दौरान पता चला कि यह लोग इतने गरीब है कि पढ़ना लिखना भी नहीं जानते. इतना ही नहीं इन लोगों के नाम से जमीन की पावर अटार्नी अपने परिचित नौकर के पुत्र वीरेंद्र सिंह के नाम करा दिया. साथ ही अधिकारियों से मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया.

इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा-

  • यशपाल तोमर पुत्र महेन्द्र तोमर निवासी दिल्ली.
  • नरेंद्र कुमार पुत्र पितांबर लाल निवासी बागपत यूपी.
  • कर्मवीर पुत्र प्यारे लाल निवासी बागपत यूपी.
  • बैलू पुत्र रामस्वरूप निवासी बागपत यूपी.
  • कृष्णपाल पुत्र छोटे निवासी बागपत यूपी.
  • एम भास्करन पुत्र मनीअईयम पिल्लई निवासी ग्रेटर चेन्नई तमिलनाडु.
  • केएम संत उर्फ खचेरमल पुत्र रवति प्रसाद निवासी अलीगढ़ यूपी.
  • गिरीश वर्मा पुत्र रामप्रताप वर्मा निवासी ग्रेटर नोएडा.
  • सरस्वती देवी पत्नी रामस्वरूप राम निवासी पटना बिहार.

यशपाल तोमर की बोलती थी तूती:

कभी पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में यशपाल तोमर की तूती बोलती थी, लेकिन उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने पिछले दिनों यशपाल को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद रोशनाबाद जेल में बंद कर दिया. इस गिरफ्तार के साथ ही यशपाल तोमर का रसूख हवा हो गया और अब कब्जाई गई जमीनों की कुर्की शुरू हो गई है. हरिद्वार जिला कोर्ट के आदेश पर बीते दिनों उत्तराखंड एसटीएफ ने यशपाल तोमर की 153 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की थी. यशपाल तोमर के खिलाफ हरिद्वार जिले के ज्वालापुर, शहर कोतवाली और कनखल थाने में मुकदमे दर्ज हुए थे. यशपाल तोमर की गिनती उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के बड़े भू-माफियाओं में होती है. यशपाल तोमर के खिलाफ हरिद्वार में कनखल थाने में कांग्रेस नेता के घर में घुसकर प्रॉपर्टी कब्जाने को लेकर हत्या करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज है.

किसान से गैंगस्टर बनने का सफर: ​​

बागपत बरवाला थाना क्षेत्र रमाला गांव निवासी यशपाल तोमर पेशे से किसान था. परिवार में पांच भाइयों के पास करीब नौ बीघा जमीन थी. यशपाल ने साल 2000 में कार चोरी के फर्जी कागजात बनवाने से अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उसने गुरुग्राम से चोरी की गई गाड़ी के फर्जी दस्तावेज बनवाए और बागपत के किसी शख्स के पहचान पत्र के आधार पर उन्हें कोर्ट में पेश करके किसी और के नाम से कार रिलीज कराई. इसके बाद यशपाल का फर्जीवाड़ा रुका नहीं. यहां तक कि उसने कोर्ट से एनकाउंटर के दौरान जब्त मारुति कार को भी फर्जी तरीके से रिलीज करा लिया था.

ये भी पढ़ें : Noida Land Scam: गैंगस्टर और भू-माफिया यशपाल तोमर सहित नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज

जमीनों को फर्जी कागज बनवाकर हड़पने से लेकर वो लोगों पर फर्जी मुकदमे कराने लगा. धीरे-धीरे उत्तराखंड में लोग उसे कुमांऊ का गैंगस्टर बुलाने लगे. साल 2002 में हरिद्वार के थाना कोतवाली में पुलिस पर जानलेवा हमला, हथियार लूटने और धोखाधड़ी के आरोप में यशपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आज अरबों रुपए की संपत्ति कब्जाने वाला यशपाल कार चोरी के फर्जी कागजात बनवाने से लेकर जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री कराने और फर्जी मुकदमे करवाने में माहिर है.

बुलेटप्रूफ कार भी रखता है ये गैंगस्टर:

बताते हैं कि यशपाल ने मेरठ से एक बुलेटप्रूफ कार तैयार कराई थी, जो उसके पास है. आस-पास के इलाके में उसका रसूख भी जबरदस्त है. वह गांव के आयोजनों में बतौर मुख्य अतिथि जाता था. इस दौरान उसके साथ कई लोगों को हुजूम रहता था. गैंगस्टर यशपाल पर मेरठ, हरिद्वार, नैनीताल, सहारनपुर, गाजियाबाद में तमाम आपराधिक धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.