ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: बेनतीजा रही बैठक, पहलवानों ने कहा- जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस का सहारा लेंगे - Wrestlers Protest

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. इससे पहले खेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही. खिलाड़ियों ने कहा कि अभी हमें बस आश्वासन मिला है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

s
s
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 7:45 PM IST

मांगे पूरी होने तक कुश्ती खिलाड़ियों का जारी रहेगा प्रदर्शन

नई दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष के खिलाफ भारत के स्टार कुश्ती खिलाड़ियों का विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को खेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद भी खिलाड़ियों ने अपनी हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि बैठक में खिलाड़ियों को समस्या के समाधान का महज आश्वासन मिला है, जिससे खिलाड़ी संतुष्ट नहीं हैं. विरोध जंतर मंतर पर तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी जारी रहेगा. खिलाड़ियों की मांग है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ सभी राज्यों की रेसलिंग फेडरेशन को भंग कर नए सिरे से गठित किया जाए. अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस का सहारा लेंगे.

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शनः खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बैठक की. इसमें समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है, लेकिन पुनिया ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि जब तक अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पद से नहीं हटाया जाता और फेडरेशन को भंग नहीं किया जाता तब तक धरना इसी तरह जारी रहेगा. कल सुबह दोबारा खिलाड़ी सुबह 10 बजे से हड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा कि अधिकारियों के साथ जो बैठक हुई सिर्फ उसमें आश्वासन मिला है, जो काफी नहीं है.

खिलाड़ियों में से ही अध्यक्ष बनाने की मांगः प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपनी बात रखते हुए बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाने के साथ कहा कि अब हमारे पास उनके खिलाफ ना सिर्फ पक्के सबूत हैं, बल्कि पांच से छह लड़कियां भी है. जिन्होंने शोषण की शिकायत की है. कल विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से लगातार मुझे देशभर से महिला खिलाड़ियों के फोन आ रहे हैं कि आपने बहुत अच्छा किया. हमारी आवाज उठाई. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे.

हमारी अपील प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सुप्रीम कोर्ट से है कि पूरे मामले का संज्ञान लेकर न्यायिक जांच करवाई जाए. साथ ही जांच होने तक फेडरेशन को भी भंग किया जाए और उसके अध्यक्ष को भी हटाया जाए. हम लोगों की एक मांग यह भी है कि फेडरेशन का अगला अध्यक्ष हमारे बीच से ही किसी खिलाड़ी को बनाया जाए जो खिलाड़ियों की परेशानी को समझ सके.

ये भी पढ़ें: Wrestler Protest: आप सांसद सुशील गुप्ता और सीपीआई नेता वृंदा करात ने दिया खिलाड़ियों का समर्थन

मांगे पूरी होने तक कुश्ती खिलाड़ियों का जारी रहेगा प्रदर्शन

नई दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष के खिलाफ भारत के स्टार कुश्ती खिलाड़ियों का विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को खेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद भी खिलाड़ियों ने अपनी हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि बैठक में खिलाड़ियों को समस्या के समाधान का महज आश्वासन मिला है, जिससे खिलाड़ी संतुष्ट नहीं हैं. विरोध जंतर मंतर पर तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी जारी रहेगा. खिलाड़ियों की मांग है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ सभी राज्यों की रेसलिंग फेडरेशन को भंग कर नए सिरे से गठित किया जाए. अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस का सहारा लेंगे.

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शनः खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बैठक की. इसमें समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है, लेकिन पुनिया ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि जब तक अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पद से नहीं हटाया जाता और फेडरेशन को भंग नहीं किया जाता तब तक धरना इसी तरह जारी रहेगा. कल सुबह दोबारा खिलाड़ी सुबह 10 बजे से हड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा कि अधिकारियों के साथ जो बैठक हुई सिर्फ उसमें आश्वासन मिला है, जो काफी नहीं है.

खिलाड़ियों में से ही अध्यक्ष बनाने की मांगः प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपनी बात रखते हुए बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाने के साथ कहा कि अब हमारे पास उनके खिलाफ ना सिर्फ पक्के सबूत हैं, बल्कि पांच से छह लड़कियां भी है. जिन्होंने शोषण की शिकायत की है. कल विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से लगातार मुझे देशभर से महिला खिलाड़ियों के फोन आ रहे हैं कि आपने बहुत अच्छा किया. हमारी आवाज उठाई. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे.

हमारी अपील प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सुप्रीम कोर्ट से है कि पूरे मामले का संज्ञान लेकर न्यायिक जांच करवाई जाए. साथ ही जांच होने तक फेडरेशन को भी भंग किया जाए और उसके अध्यक्ष को भी हटाया जाए. हम लोगों की एक मांग यह भी है कि फेडरेशन का अगला अध्यक्ष हमारे बीच से ही किसी खिलाड़ी को बनाया जाए जो खिलाड़ियों की परेशानी को समझ सके.

ये भी पढ़ें: Wrestler Protest: आप सांसद सुशील गुप्ता और सीपीआई नेता वृंदा करात ने दिया खिलाड़ियों का समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.