ETV Bharat / state

पहलवानों के पास अब निचली अदालत का ही विकल्प, पुलिस के आरोप पत्र दाखिल करने पर तय होगा केस

author img

By

Published : May 5, 2023, 9:08 PM IST

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई करने से मना करने के बाद अब उनके पास अब निचली अदालत जाने का ही विकल्प है. बता दें पहलवान बृजभूषण सिंह को कुश्ती संघ से हटाने और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से मना कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें निकली अदालत जाने के लिए कहा है. कानून के जानकारों का मानना है कि पहलवानों के पास अब दोबारा सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प नहीं है. अब उन्हें निचली अदालत ही जाना होगा. पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट से बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी वह मांग पूरी हो गई है.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल के झूठ को उजागर करने के लिए चलाया जायेगा 'झूठा कहीं का' कैंपेन: BJP

सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता जूही अरोड़ा ने बताया कि एक बार एफआईआर दर्ज हो गई है तो अब आगे की जांच भी होगी. कानून के मुताबिक अब पुलिस मामले की जांच करेगी और 90 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल करेगी. उन्होंने बताया कि हर मामले में यह जरूरी नहीं है कि पूछताछ के लिए तुरंत गिरफ्तारी की जाए. यह इस बात पर निर्भर करता है कि मुकदमा किन धाराओं में दर्ज है. जिन धाराओं में 7 साल से कम की सजा का प्रावधान है उनमें तुरंत गिरफ्तारी अनिवार्य नहीं है. एडवोकेट जूही अरोड़ा ने बताया कि ऐसे मामलों में पुलिस आरोपी और पीड़ित पक्ष से पूछताछ कर तथ्य जुटाती है और उसके आधार पर आरोप पत्र दाखिल करती है. इस मामले में भी पुलिस को यही प्रक्रिया अपनानी होगी. ट्रायल कोर्ट में तय होगा कि उन पर किन आरोपों मुकदमा चले.

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पहलवान बृजभूषण को कुश्ती संघ से हटाने और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अब पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस जान-बूझकर सांसद को गिरफ्तार नहीं कर रही है. सरकार के प्रभाव में आकर उनको बचाया जा रहा है. जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में अब राजनीतिक दल भी पहुंचने लगे हैं और मामला राजनीतिक रंग लेता हुआ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: जंतर मंतर पहुंचे अनिल चौधरी ने किया पहलवानों का समर्थन, बीजेपी पर साधा निशाना

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से मना कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें निकली अदालत जाने के लिए कहा है. कानून के जानकारों का मानना है कि पहलवानों के पास अब दोबारा सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प नहीं है. अब उन्हें निचली अदालत ही जाना होगा. पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट से बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी वह मांग पूरी हो गई है.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल के झूठ को उजागर करने के लिए चलाया जायेगा 'झूठा कहीं का' कैंपेन: BJP

सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता जूही अरोड़ा ने बताया कि एक बार एफआईआर दर्ज हो गई है तो अब आगे की जांच भी होगी. कानून के मुताबिक अब पुलिस मामले की जांच करेगी और 90 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल करेगी. उन्होंने बताया कि हर मामले में यह जरूरी नहीं है कि पूछताछ के लिए तुरंत गिरफ्तारी की जाए. यह इस बात पर निर्भर करता है कि मुकदमा किन धाराओं में दर्ज है. जिन धाराओं में 7 साल से कम की सजा का प्रावधान है उनमें तुरंत गिरफ्तारी अनिवार्य नहीं है. एडवोकेट जूही अरोड़ा ने बताया कि ऐसे मामलों में पुलिस आरोपी और पीड़ित पक्ष से पूछताछ कर तथ्य जुटाती है और उसके आधार पर आरोप पत्र दाखिल करती है. इस मामले में भी पुलिस को यही प्रक्रिया अपनानी होगी. ट्रायल कोर्ट में तय होगा कि उन पर किन आरोपों मुकदमा चले.

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पहलवान बृजभूषण को कुश्ती संघ से हटाने और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अब पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस जान-बूझकर सांसद को गिरफ्तार नहीं कर रही है. सरकार के प्रभाव में आकर उनको बचाया जा रहा है. जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में अब राजनीतिक दल भी पहुंचने लगे हैं और मामला राजनीतिक रंग लेता हुआ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: जंतर मंतर पहुंचे अनिल चौधरी ने किया पहलवानों का समर्थन, बीजेपी पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.