नई दिल्ली: दिल्ली के चिड़ियाघर में विश्व हाथी दिवस मनाया गया. इस दौरान हाथियों के लिए विशेष रूप से खाने की व्यवस्था की गई. जिसमें उन्हें तरबूज, खरबूज, खीरे, केले, केले के पत्ते, खिचड़ी, रोटी और गुड़ की व्यवस्था की. वहीं इसको लेकर दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने कहा कि हाथी हमारी बायोडाइवर्सिटी में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए हाथियों के लिए कुछ विशेष करने की कोशिश की गई.
कीपर्स टॉक का आयोजन किया गया
बता दें कि इस मौके पर कीपर्स टॉक भी आयोजित किया गया. इस कीपर्स टॉक में हाथियों की देखभाल करने वाले सभी कर्मचारियों को शामिल किया गया. जिन्होंने अपने अपने अनुभव साझा किए और अंत में निदेशक रमेश कुमार पांडेय द्वारा सभी को कॉपर की पानी की बोतलें तोहफे के तौर पर दी गई. इसके अलावा चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने अपने उस समय के अनुभव साझा किए जब वह एलीफेंट कंजर्वेशन प्रोजेक्ट का हिस्सा थे.
स्कूली छात्रों के लिए आयोजित हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता
वहीं इस कार्यक्रम में बच्चों को भी शामिल किया गया जिसके तहत चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता ने में चार अलग-अलग वर्ग में स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग कंपटीशन शामिल है.