नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी में संगठन पुनर्गठन की चल रही प्रक्रिया का विरोध भी शुरू हो गया है. सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बीजेपी के कई कार्यकर्ता पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे. उन्होंने नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को जिला अध्यक्ष के चयन में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया.
पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप चयन में गड़बड़ी
वर्षों तक पार्टी से जुड़े रहकर अलग-अलग जिम्मेदारी निभा रहे हैं इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि मंडल अध्यक्षों तथा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की बात कही जा रही है. लेकिन पार्टी ने ऐसे लोगों को यह जिम्मेदारी सौंपी है जिनके ऊपर कई तरह के आरोप हैं. महिलाओं से बदसलूकी तो पार्टी के खिलाफ बगावत.
विरोध रहेगा जारी
दूसरी पार्टी से बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ कर फिर दोबारा बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी हैं. ऐसे लोगों की बिल्कुल जब तक हटाया नहीं जाता उनका विरोध जारी रहेगा. महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष चुने गए हैं. कईयों के खिलाफ पहले से कई तरह की शिकायतें हैं. इसकी जानकारी प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन, दिल्ली बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष को भी है.
चयन पर सवाल
विरोध करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में अपने साथ नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्षों के खिलाफ स्लोगन लिखकर भी लाए थे और पार्टी पदाधिकारियों से मांग कर रहे थे कि वह इन सब को बाहर करें. बता दें कि दिल्ली बीजेपी में संगठन पुनर्गठन की प्रक्रिया 9 जून से शुरू हुई थी और अभी तक 250 मंडलों के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं तथा 14 जिलों के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. हालांकि अभी पार्टी में शीर्ष पदों के लिए पदाधिकारियों के नाम का ऐलान होना बाकी है और यह कभी भी हो सकता है.