नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली सभी महिला पहलवानों के बयान शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए जायेंगे. सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया जाना है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगा दी थी. दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी पीड़ितों का 164 के तहत बयान दर्ज हो जाने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी और जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.
बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों का कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के पद से हटाकर गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा. बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की थी. इसमें एक मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया था. पीड़िता ने शिकायत की है कि जब उसके साथ छेड़छाड़ हुई तब वह नाबालिग थी. उसके बयान बृहस्पतिवार को ही दर्ज हो गए थे.
ये भी पढ़ें : राउज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
वहीं अन्य छह महिला पहलवानों के आरोपों पर दूसरी एफआईआर दर्ज की थी. दिल्ली पुलिस आरोपों के की जांच कर रही है. किसान संगठनों समेत कई राजनीतिक संगठन भी अब पहलवानों के समर्थन में उतर गए हैं और उनका साथ दे रहे हैं. हरियाणा की खाप पंचायतें भी पहलवानों के समर्थन में आ गई है.