ETV Bharat / state

ऑटो में झपटमारों के निशाने पर महिलाएं, बचने के लिए अपनाएं ये उपाए

ऑटो में बैठते समय आमतौर पर महिलाएं अपना बैग गोद में रखना पसंद करती हैं. कुछ महिलाएं अपने बगल में सीट पर पर्स रख देती हैं. ऐसी महिलाओं को झपटमार अपना निशाना बना लेते है.

महिलाएं झपटमारों के निशाने पर
author img

By

Published : May 15, 2019, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में महिलाओं को ऑटो से सफर करना काफी पसंद है, लेकिन कई बार सफर के दौरान झपटमार उन्हें निशाना बना लेते है. उनके पास मौजूद बैग एवं मोबाइल फोन पल भर में झपटमार छीनकर भाग जाते हैं.

महिलाएं झपटमारों के निशाने पर

ऐसी कई वारदातें बीते दिनों दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हुई हैं. पुलिस ने कई बार ऐसे गैंग पकड़े भी है, लेकिन इसके बावजूद ऑटो सवार महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करती.

ऐसी महिलाओं को बनाते हैं निशाना
जानकारी के अनुसार ऑटो में बैठते समय आमतौर पर महिलाएं अपना बैग गोद में रखना पसंद करती हैं. कुछ महिलाएं अपने बगल में सीट पर पर्स रख देती हैं.

वहीं बड़ी संख्या में ऑटो में सफर करने वाली महिलाएं अपने हाथ में मोबाइल रखती हैं. इनके ही पर्स व मोबाइल झपटमारों के निशाने पर रहते हैं. वे यात्रा के दौरान ऐसे ऑटो तलाशते हैं और उनमें बैठी महिलाओं का सामान झपटकर फरार हो जाते हैं.

महिलाएं हो जाती हैं घायल
इस तरह से झपटमारी के दौरान कई बार महिलाएं घायल भी हो जाती हैं. हौज खास एवं दरियागंज में कुछ वर्ष पहले हुई घटनाओं में महिलाओं की मौत भी हो गई थी.

दरअसल झपटमारी के दौरान कई बार महिलाएं अपने बैग को जोर से पकड़ लेती हैं और झपटमार बैग पकड़ने के बाद बाइक की रफ्तार तेज कर देते हैं. ऐसे में महिला ऑटो से बाहर गिरकर घायल भी हो जाती है.

महिला डॉक्टर को बनाया निशाना
ग्रीन पार्क में रहने वाली डॉक्टर स्वाति मंगला फिजियोथेरेपिस्ट हैं. बीते सोमवार को वह अपने एक मरीज को देखने के लिए लाजपत नगर गई थीं. वहां से उन्होंने ग्रेटर कैलाश जाने के लिए ऑटो लिया. ऑटो में सफर के दौरान वह अपने पति से मोबाइल पर बात करने लगी.

उसी दौरान सफेद रंग की स्कूटी पर दो लड़के पीछे से आए और उनका फोन झपटने की कोशिश करने लगे. स्वाति मंगला ने विरोध करने की कोशिश भी की लेकिन बदमाश मोबाइल लेकर भाग गए. उनकी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

जानिए झपटमारों से बचने के उपाय

  • ऑटो में अपने बैग को गोद या सीट पर न रखें.
  • ऑटो में अपने बैग की सीट के पीछे वाली जगह पर रखें क्योंकि यहां से झपटमार बैग नहीं ले सकते.
  • ऑटो में सफर करते समय मोबाइल इस्तेमाल करने से बचें.
  • आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल इस्तेमाल करें तो चौकन्ने रहें.
  • सफर के दौरान यह देख लें कि कोई बाइक लगातार आपके ऑटो के साथ तो नहीं चल रही.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में महिलाओं को ऑटो से सफर करना काफी पसंद है, लेकिन कई बार सफर के दौरान झपटमार उन्हें निशाना बना लेते है. उनके पास मौजूद बैग एवं मोबाइल फोन पल भर में झपटमार छीनकर भाग जाते हैं.

महिलाएं झपटमारों के निशाने पर

ऐसी कई वारदातें बीते दिनों दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हुई हैं. पुलिस ने कई बार ऐसे गैंग पकड़े भी है, लेकिन इसके बावजूद ऑटो सवार महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करती.

ऐसी महिलाओं को बनाते हैं निशाना
जानकारी के अनुसार ऑटो में बैठते समय आमतौर पर महिलाएं अपना बैग गोद में रखना पसंद करती हैं. कुछ महिलाएं अपने बगल में सीट पर पर्स रख देती हैं.

वहीं बड़ी संख्या में ऑटो में सफर करने वाली महिलाएं अपने हाथ में मोबाइल रखती हैं. इनके ही पर्स व मोबाइल झपटमारों के निशाने पर रहते हैं. वे यात्रा के दौरान ऐसे ऑटो तलाशते हैं और उनमें बैठी महिलाओं का सामान झपटकर फरार हो जाते हैं.

महिलाएं हो जाती हैं घायल
इस तरह से झपटमारी के दौरान कई बार महिलाएं घायल भी हो जाती हैं. हौज खास एवं दरियागंज में कुछ वर्ष पहले हुई घटनाओं में महिलाओं की मौत भी हो गई थी.

दरअसल झपटमारी के दौरान कई बार महिलाएं अपने बैग को जोर से पकड़ लेती हैं और झपटमार बैग पकड़ने के बाद बाइक की रफ्तार तेज कर देते हैं. ऐसे में महिला ऑटो से बाहर गिरकर घायल भी हो जाती है.

महिला डॉक्टर को बनाया निशाना
ग्रीन पार्क में रहने वाली डॉक्टर स्वाति मंगला फिजियोथेरेपिस्ट हैं. बीते सोमवार को वह अपने एक मरीज को देखने के लिए लाजपत नगर गई थीं. वहां से उन्होंने ग्रेटर कैलाश जाने के लिए ऑटो लिया. ऑटो में सफर के दौरान वह अपने पति से मोबाइल पर बात करने लगी.

उसी दौरान सफेद रंग की स्कूटी पर दो लड़के पीछे से आए और उनका फोन झपटने की कोशिश करने लगे. स्वाति मंगला ने विरोध करने की कोशिश भी की लेकिन बदमाश मोबाइल लेकर भाग गए. उनकी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

जानिए झपटमारों से बचने के उपाय

  • ऑटो में अपने बैग को गोद या सीट पर न रखें.
  • ऑटो में अपने बैग की सीट के पीछे वाली जगह पर रखें क्योंकि यहां से झपटमार बैग नहीं ले सकते.
  • ऑटो में सफर करते समय मोबाइल इस्तेमाल करने से बचें.
  • आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल इस्तेमाल करें तो चौकन्ने रहें.
  • सफर के दौरान यह देख लें कि कोई बाइक लगातार आपके ऑटो के साथ तो नहीं चल रही.
Intro:नई दिल्ली

राजधानी में महिलाओं को ऑटो से सफर करना काफी पसंद है. लेकिन इसमें सफर ले दौरान ही झपटमार उन्हें निशाना बना रहे हैं. महिलाओं के पास मौजूद बैग एवं मोबाइल फोन पल भर में झपटमार छीनकर फरार हो जाते हैं. ऐसी कई वारदातें बीते दिनों दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हुई हैं. पुलिस ने कई बार ऐसे गैंग पकड़े भी है, लेकिन इसके बावजूद ऑटो सवार महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.


Body:जानकारी के अनुसार ऑटो में बैठते समय आमतौर पर महिलाएं अपना बैग गोद में रखना पसंद करती हैं. कुछ महिलाएं अपने बगल में सीट पर पर्स रख लेती हैं. वहीं बड़ी संख्या में ऑटो के अंदर सफर करने वाली महिलाएं अपने हाथ में मोबाइल रखती हैं ताकि वह उस पर अपना फेसबुक या व्हाट्सएप चेक करते हुए सफर करें. इन्हीं महिलाओं के पर्स व मोबाइल झपटमारों के निशाने पर रहते हैं. वह सड़क में चलने के दौरान ऐसे ऑटो तलाशते हैं और उनमें बैठी महिलाओं का सामान झपटकर फरार हो जाते हैं.


कई बार महिलाएं हो जाती हैं घायल
इस तरह से झपटमारी के दौरान कई बार महिलाएं घायल हो जाती हैं. हौज खास एवं दरियागंज में कुछ वर्ष पहले हुई घटनाओं में महिलाओं की मौत भी हो गई थी. दरअसल झपटमारी के दौरान कई बार महिलाएं अपने बैग को जोर से पकड़ लेती हैं. वहीं झपटमार बैग पकड़ने के बाद बाइक की रफ्तार तेज कर देते हैं. ऐसे में अगर महिला ने बैग नहीं छोड़ा तो वह ऑटो से बाहर गिरकर घायल हो जाती है.


महिला डॉक्टर को बनाया निशाना
ग्रीन पार्क में रहने वाली डॉक्टर स्वाति मंगला फिजियोथेरेपिस्ट हैं. बीते सोमवार को वह अपने एक मरीज को देखने के लिए लाजपत नगर गई थीं. वहां से उन्होंने ग्रेटर कैलाश जाने के लिए ऑटो लिया. दोपहर के समय यह ऑटो जब रिंग रोड पर पहुंचा तो वह अपने पति से मोबाइल पर बात कर रही थीं. उसी समय सफेद रंग की स्कूटी पर दो लड़के पीछे से आए. बदमाशों ने उनका फोन झपटने की कोशिश की. उन्होंने विरोध करने की कोशिश भी की लेकिन बदमाश मोबाइल लेकर भागने में फरार रहे. उनकी शिकायत पर इस बाबत लाजपत नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.


Conclusion:जानिए झपटमारों से बचने के उपाय

ऑटो में अपने बैग को गोद या सीट पर न रखें

ऑटो में अपने बैग की सीट के पीछे वाली जगह पर रखें क्योंकि यहां से झपटमार बैग नहीं ले सकते

ऑटो में सफर करते समय मोबाइल इस्तेमाल करने से बचें

मोबाइल को अपने बैग में डालकर पीछे रख लें

आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल इस्तेमाल करें तो चौकन्ने रहें

सफर के दौरान यह देख लें कि कोई बाइक लगातार आपके ऑटो के साथ तो नहीं चल रही, यह झपटमार हो सकते हैं



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.